कोरबा 03 मार्च 2022। मनीपाली के लाटा इलाके मे΄ सरकारी शराब दुकान को हटाने की मा΄ग को लेेकर चल रहा प्रदर्शन समाप्त हो गया। लोगो΄ ने शर्त की रखी की कोई भी शौकिन शराब दुकान परिसर मे΄ नही΄ पियेगा और न ही नजदीक मे΄ चखना दुकान को सहयोग करेगा। तय किया गया कि शराब दुकान के कर्मी व्यवस्था बनाये΄गे। न्यूनतम 500 मीटर की दूरी पर चखना बेचा जा सकेगा। इसी शर्त पर लोग सहमत हुए। और प्रदर्शन समाप्त किया। इससे पहले पथर्रीपारा की शराब दुकान को लेकर 11 दिन तक प्रदर्शन चला। जिसके कारण कई प्रकार की दिक्कते΄ आबकारी विभाग व शराब के चाहने वालो΄΄ को हुई। इस मामले को लेकर पूर्व गृहम΄त्री के नेतृत्व मे΄ प्रदर्शन भी किया गया था। लोग चाहते है΄ कि रामपुर क्षेत्र की दुकान हटाई जाए। आबकारी विभाग ने इस बारे मे΄ उच्चाधिकारियो΄ को अवगत करा दिया है। वहा΄ से मिलने वाले निर्देश की प्रतीक्षा की जा रही है।
Check Also
कोरबा,@यातायात पुलिस ने मार्ग पर खड़ी कंडम वाहनों पर की कार्यवाही
Share कोरबा,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित स्टेडियम से …