लोक स्वराज्य की स्थापना से ही मजबूत होगा लोकतंत्र:बजरंग मुनि
रामानुगंज 03अप्रेल 2022 (घटती घटना)। दो दिवसीय राष्ट्रीय महाकुंभ के आयोजन के अंतिम दिन लोक स्वराज्य मंच की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई द्य ख्यातिप्राप्त समाज विज्ञानी बजरंग मुनि ने कहा कि देश में लोक स्वराज्य की स्थापना से ही लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है द्य मुनि जी ने कहा कि आज तंत्र नियंत्रित लोकतंत्र स्थापित होने के कारण भारत में लोकतंत्र की मजबूती प्रदान करने का संकल्प भाषायी जुबानों तक सीमित हो गया है जिसको खत्म कर जनतंत्र नियंत्रित लोकतंत्र की स्थापना की जानी चाहिए द्य समान नागरिक संहिता लागू करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई समान नागरिक संहिता मंच की ओर से मंच के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य पंकज के विचारों और भावनाओं को विस्तार से रखा गया द्य
लोक स्वराज्य की व्यापक रूप रेखा को नरेंद्र सिंह ने विस्तार से रखा द्य दो दिवसीय महाकुंभ में देश भर के करीब दो सौ सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रख्यात सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि ने अपनी ढलती उम्र और अवस्था को देखते हुए सक्रिय भूमिका निभाने से सन्यास लिया है द्य अब मुनि जी मार्गदर्शक अभिभावक की भूमिका में इस दिशा में लगे हुए को मार्गदर्शन करते रहेंगे लेकिन पहले जैसी देश ब्यापि सक्रियता नहीं कर सकते हैं अब राष्ट्रीय स्तर की बनी कार्यकारिणी द्वारा सब संचालित किया जाएगा द्य रामानुगंज में मार्गदर्शक शोध संस्थान समाज विज्ञान पर निरंतर शोध कार्य करने का काम करेगा द्य विचारों का अब यहाँ से निर्यात किया जाएगा द्य दिल्ली से आये लोकसभा टीबी जो अब संसद टीवी हो गया है निर्दलीय लोकतंत्र की परिकल्पना को रखा द्य ग्राम सभा सशक्तिकरण अभियान के प्रयोग के 145 गाँव के सक्रिय लोगों की उपस्थिति भी हुई द्य रामानुगंज मॉडल ऑफ डेमोक्रेसी की चर्चा करते हुए बजरंग मुनि ने कहा कि परिवार व्यवस्था और समाज व्यवस्था को मजबूत बनाकर ही वास्तव में लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित किया जा सकता है द्य भारत के अनेक राज्यों से आये सामाजिक कार्यकर्ता रामानुगंज मॉडल को देश भर में विस्तारित करने का संकल्प लिया और कहा कि ज्ञान यज्ञ परिवार के कार्यों को सम्पूर्ण भारत के ग्राम स्तर पर विस्तारित करने की जरूरत है द्य परिवार सशक्तिकरण और समाज सशक्तिकरण अभियान को जन जन तक पहुंचने का संकल्प लिया गया और इस संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए सम्पूर्ण भारत में इकाइयों का गठन किया जाएगा