मनेंद्रगढ़@छग और मप्र को जोड़डऩे वाली बरने नदी पर आजादी के बाद होगा पुल का सपना साकार

Share

मनेंद्रगढ़ 03 अप्रैल 2022 (घटती घटना)। विधायक गुलाब कमरो की पहल पर पुल और पहुंच मार्ग के लिए साढ़े 8 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर सतत जारी है विधायक श्री कमरों की विकास यात्रा मनेंद्रगढ़ से भरतपुर- सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य सरकार ने बहुप्रतीक्षित विकास कार्य उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग हेतु 8 करोड़ 73 लाख 72 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। मूलभूत विकास कार्यों की निरंतर सौगात पर विधायक कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। स्वीकृत राशि से 3 करोड़ 39 लाख 24 हजार रूपए की लागत से ग्राम पंचायत साल्ही से कर्मघोंघा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य कराया जाएगा। वहीं 5 करोड़ 34 लाख 48 हजार रूपए की लागत से ग्राम पंचायत पसौरी से कोतमा मार्ग पर स्थित बरने नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य होगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली बरने नदी पर आजादी के बाद पहली बार पुल और पहुंच मार्ग का निर्माण होगा। पुल के बनने से 7 ग्राम पंचायत पसौरी, बुलाकीटोला, तिलोखन, केलुआ, डोड़की, चरवाही और घाघरा सहित इन पंचायतों के आश्रित करीब 20 गाँवों के ग्रामीण सहजतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे साथ ही बरसात के दिनों में नदी में बाढ़ होने के दौरान कई गाँवों का सड़क संपर्क नहीं टूटेगा। बरने नदी पर पुल की उपयोगिता को देखते हुए जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, जनपद सदस्य मकसूद आलम एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अधिवक्ता रामनरेश पटेल के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से लगातार मांग की जा रही थी। वहीं ग्राम पंचायत पसौरी कीसरपंच राधना सिंह, बुलाकीटोला सरपंच चंद्रवती, तिलोखन सरपंच कुंवसिंह,केलुआ सरपंच अमर साय, डोड़की सरपंच रजनी सिंह, चरवाही सरपंच चंद्रकली एवं ग्राम पंचायत घाघरा सरपंच पंचवती ने कहा कि बरसात के दिनों में बरने नदी में बाढ़ होने पर लोगों को जान हथेली पर रखकर नदी पार करते देख उन्हें काफी तकलीफ होती थी, लेकिन अब क्षेत्रीय विधायक की पहल पर बहुप्रतीक्षित मांग के पूर्ण होने पर सभी ने राहत की सांस ली है। जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, जनपद सदस्य मकसूद आलम,जिला रामनरेश पटेल एवं सरपंचों ने विधायक गुलाब कमरो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो का नाम हमेशा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जाना जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत साल्ही से कर्मघोंघा पहुंच मार्ग का निर्माण होने से क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक महत्व के स्थल कर्मघोंघेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में अब कोई परेशानी नहीं होगी। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास से कोसों दूर रहे प्रदेश की पहली विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधानसभा के संपूर्ण क्षेत्र का समग्र विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के साथ सड़क और पुल-पुलियों की सौगात से क्षेत्र में खुले विकास के द्वार खुलेंगे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply