कोरबा@हिन्दू नववर्ष पर भगवामय हुआ सारा शहर

Share


जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा वातावरण, शोभायात्रा में दिखा ऐतिहासिक जन सैलाब

कोरबा,03 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। हिन्दू क्रांति सेना व धर्म सेना ने नववर्ष के स्वागत में ऊर्जाधानी को भगवामय कर दिया और हजारों की भीड़ ने शोभायात्रा में सहभागिता दर्ज कराई। इस शोभायात्रा में पहली बार शक्ति स्वरूपा महिलाओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली । दुर्गा वाहिनी की महिला शक्ति का उत्साह देखते ही बनता था। हिन्दू क्रांति सेना के द्वारा श्री राम जानकी मंदिर सीतामढी से आकर्षक झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर व पावर हाउस रोड से होते हुए टीपी नगर नया बस स्टैंड प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई। पूरी यात्रा के दौरान श्रद्धालु संगीत की धुन में थिरकते नजर आए । वही जय श्री राम के जयकारे से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान होता रहा । शोभायात्रा में भगवान राम, भारत माता, छत्रपति शिवाजी की आदमकद प्रतिमा के साथ ही अयोध्या मंदिर का प्रतिरूप, बच्चों का देवरूप, ब्रम्हा-विष्णु-महेश-हनुमान की जीवंत झांकी श्रद्धा व भक्ति का केन्द्र रहढ्ढ। घोड़ी व मोर नृत्य के साथ ही धुमाल पार्टी व करमा नर्तक दल एवं डीजे की धुन पर लोग झूमते-नाचते रहे। सीतामणी से लेकर टीपी नगर चौक तक का क्षेत्र भगवा तोरण व झंडों से सजा रहा। इसी तरह धर्म सेना के द्वारा दोपहर लगभग 3 बजे सनातनी विशाल शोभायात्रा कोसाबाड़ी के सिद्ध हनुमान मंदिर से निकाली गई जो निहारिका, घंटाघर होते हुए श्रीराम जानकी मंदिर बुधवारी में संपन्न हुई। शोभायात्राओं के दौरान आम जनों व शामिल हुए लोगों के लिए जगह-जगह विभिन्न संगठनों के द्वारा शीतल पेय एवं नाश्ता वितरण की व्यवस्था की गई थी। शोभा यात्राओं के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और यातायात के जवानों ने मुस्तैदी से मोर्चा संभाला। एसपी भोजराम पटेल और एएसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में कोरबा सीएसपी योगेश साहू, कोतवाली टीआई रामेंद्र सिंह, बालको टीआई विजय चेलक, हरदी बाजार चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस, निरीक्षक भावना खंडारे, एसआई मयंक मिश्रा, एएसआई विभव तिवारी, भागीरथी चौधरी,फागू लाल साहू आदि के द्वारा व्यवस्थाओं को संभाला गया ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply