लखनपुर@नगर अध्यक्ष ने सीएमओ पार्षद व एल्डरमैन की उपस्थिति में चलते फिरते अस्पताल का किया शुभारंभ

Share

लखनपुर ,03अप्रैल 2022(घटती-घटना)। लखनपुर नगर अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ने 3 अप्रैल दिन रविवार की सुबह लगभग 10 बजे मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू वार्ड पार्षद श्रीमती मालती कश्यप एल्डरमैन श्रीमती अमिता चंदेल की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 3 विनोद कश्यप घर के समीप मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन का शुभारंभ किया। मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन लखनपुर नगर पंचायत के समस्त वार्डों में जाकर लोगो का निशुल्क जांच सहउपचार तथा निशुल्क दवा मिलेगी जरूरतमंद गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत हुई है। लोगों के द्वार तक पहुंचने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट यह बस स्वयं में पूरा अस्पताल है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत एक बस को पूरी तरह से लैब और ओपीडी की तरह बनाया गया है ।मोबाइल मेडिकल यूनिट में खून मल मूत्र थूक टीवी थायराइड मलेरिया टाइफाइड कुल मिलाकर 171 प्रकार की जांच कुशल लैब टेक्नीशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी ईसीजी ब्लड प्रेशर पल्स ऑक्सीमीटर जैसे स्वास्थ्य उपकरण इसमें उपलब्ध है। सरगुजा संभाग के कोऑर्डिनेटर गौरी शंकर साहू के मार्गदर्शन में मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर लैब टेक्नीशियन फार्मासिस्ट नर्स के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को मुहैया हो सकेगी जो लखनपुर नगरी क्षेत्र में घर घर पहुंच लोगों का निशुल्क जांच कर उपचार किया जाएगा। मोबाइल मेडिकल यूनिट के शुभारंभ के अवसर पर नगर अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला वार्ड पार्षद श्रीमती मालती कश्यप एल्डरमैन श्रीमती अमिता चंदेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शैलेंद्र गुप्ता विनोद कश्यप सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे सभी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट का स्वागत किया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply