अम्बिकापुर@सडक़ यात्रा में मन की स्थिरता एवं एकाग्रता ही सुरक्षा

Share


संस्था से जुड़े 100 से अधिक र्निव्यसनी एवं राजयोगी युवाओं ने दिया यातायात नियमों के पालन का सन्देश

अम्बिकापुर,03अप्रैल 2022(घटती-घटना)। सरगुजा संभाग में सडक़ सुरक्षा मोटर बाइक यात्रा का प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नव विश्व भवन चोपड़ापारा अम्बिकापुर में शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, डॉ अजय कुमार तिर्की महापौर अम्बिकापुर, सीएल देवांगन आरटीओ ऑफिसर अम्बिकापुर, रवीन्द्र तिवारी महेन्द्रा शोरूम के मालिक, शैलेश सिंगदेव किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष, मनजीत सिंह छाबड़ा छाबड़ा बस मालिक, त्रिलोचन सिंह बाबरा जी बाबरा बस मालिक, प्रदीप गुप्ता आनन्द हीरो ओटोमोबाइल्स के मालिक, भ्राता डॉ राजेश श्रीवास्तव प्राचार्य साई बाबा महाविद्यालय अम्बिकापुर, जयराम चेरमाको यातायात प्रभारी अम्बिकापुर एवं सरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
हमारा जीवन बहत बहुमूल्य हैं एवं यात्रा इस जीवन का अभिन्न अंग है। वर्तमान समय अनेकानेक कारणों से सड़क यात्रा जोखिम से भरा हुआ है, ऐसे में स्थिर मन एवं एकाग्रता का गुण वाला व्यक्ति ही सुरक्षित ड्राइविंग कर सकता हैं। यह भी कह सकते हैं कि सड़क यात्रा में मन की स्थिरता एवं एकाग्रता ही सुरक्षा हैं। उक्त विचार ब्रह्माकुमारी की संचालिका विद्या दीदी ने ब्रह्माकुमारी के ट्रांसपोर्ट एण्ड ट्रैहव्ल विंग द्वारा आयोजित सड़क- सुरक्षा मोटर साइकल यात्रा के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त की। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुये आगे कहा कि जीवन की भागदौड़ में मन की गति बहुत तेज हो गयी है। आज इंसान सोच कुछ रहा है और उसी क्षण कर कुछ और रहा है। यही मन की अस्थिरता सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को बढ़ा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष माननीय अजय अग्रवाल सड़क सुरक्षा की दिशा में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के प्रयासो की सराहना करते हुये कहा कि देश में इन्फ्रास्ट्राक्टचर विकास के मुकाबले सड़को पर वाहनों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है इसलिये सुरक्षित यात्रा के लिये हमें बहुत ही अनुशासित एवं नियमपूर्वक चलना होगा। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुये उपस्थित समस्त अभिभावकों से अपील की कि सभी अपने बच्चों को यातायात नियमों के पालन की शिक्षा देवे।
डॉ अजय कुमार तिर्की महापौर अम्बिकापुर ने कहा कि किसी के जीवन को बचाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है और इससे बेहतर कार्य कुछ होगा भी नहीं। हम सबको खुद को कम से कम इतना बेहतर बनाना चाहिये कि हमारे बच्चे भी हमसे कुछ अच्छी बातें सीख सके इसलिये हमें स्वयं भी यातायात के नियमों का पालन करना हैं एवं अपने बच्चों को भी सीखाना हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित सीएल देवांगन आर. टी. ओ. ऑफिसर एवं भ्राता जयराम चेरमाको यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों एवं कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गयी।
इसके पश्चात् माननीय अतिथियों के द्वारा सड़क सुरक्षा मोटर साइकल यात्रा को शिवध्वज दिखाकर एवं गुब्बारा उड़ाकर नगर भ्रमण के लिये रवाना किया गया। इस यात्रा में संस्था राजयोग मेडिटेशन का नियमित अभ्यास करने वाले 100 र्निव्यसनी युवाओं ने भाग लिया। जिनके द्वारा एक विशेष पोशाक एवं हेलमेट पहनकर शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। यात्रा में शामिल स्वर्णिम भारत झांकी एवं 100 मोटर साइकल यात्रियों की कतार नगर वासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा।
ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने बताया कि आगामी तीन दिवस तक यह मोटर साइकल नगर के विभिन्न पेट्रोल पंप, वाहनों के शोरूम, सर्विस सेन्टरों, कॉलेजों, आर.टी.ओ. ऑफिस एवं चौक- चौराहों में जाकर लोगों को सुरक्षित सड़क यात्रा के प्रति जागरूक करेगी एवं यातायात नियमों के पालन के लिये प्रेरित करेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply