रामानुजगंज@ज्ञान यज्ञ परिवार और लोक स्वराज्य मंच का दो दिवसीय महाकुंभ प्रारंभ

Share

रामानुजगंज 02 अप्रैल 2022 (घटती घटना)। ज्ञान यज्ञ परिवार और लोक स्वराज्य मंच का दो दिवसीय महाकुंभ प्रारंभ हुआ द्य आज आर्य समाज का 67 वां वार्षिक सम्मेलन और यज्ञ हवन से कार्यक्रम की शुरुआत हुआ द्य इसके बाद पवन कुमार पांडेय के द्वारा भजन गायन कर भक्तिमय समा बांध दिया गया द्य उसके पश्चात रामानुगंज के कन्हैया लाल अग्रवाल के द्वारा विस्तार से दो दिवसीय महाकुंभ के विषय वस्तु को प्रस्तुत किया गया द्य कार्यक्रम में विख्यात समाज विज्ञानी बजरंग मुनि ने कहा कि परिवार और समाज व्यवस्था को कमजोर कर राज्य व्यवस्था को मजबूत करने की नीति घातक है। बलरामपुर रामानुगंज जिला के रामानुगंज में ज्ञान यज्ञ परिवार और लोक स्वराज अभियान के दो दिवसीय महाकुंभ में पूरे देश के लगभग दो सौ से अधिक जागरूक और संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ताओं के परिचय सत्र में ख्यातिप्राप्त सामाजिक चिंतक समाज विज्ञानी बजरंग मुनि ने यह बात कही है द्य सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि जी ने इस अवसर पर कहा कि दुनिया ठीक दिशा में नहीं जा रही है द्य भौतिक उन्नति जितनी तेज गति से हो रहा है उतनी ही तेज गति से नैतिक पतन हो रहा है द्य शिक्षा बढ़ रही है और ज्ञान घट रहा है द्य सराफत संकट में है चलाक लोग हर क्षेत्र में सफल हो रहे हैं द्य ऐसी अनेक समस्याएं हमारे सामने लगातार बढ़ती जा रही हैं भारत में तो इन समस्याओं का बढ़ने का रफ्तार काफी तेज है द्य भारत में तो परिवार और समाज व्यवस्था को लगातार कमजोर करके राज्य व्यवस्था को मजबूत करने का निरंतरता कायम है जो कि किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है
ख्यातिप्राप्त समाज विज्ञानी बजरंग मुनि जिनकी जन्मस्थली और कर्मभूमि नक्सलवाद से प्रभावित रहा सरगुजा संभाग का बलरामपुर रामानुगंज जिला है द्य रामानुगंज आज बजरंग मुनि जी के कारण भारत के मानचित्र पर सामाजिक शोधकर्ताओं के लिए विख्यात हो चुका है द्य रामानुगंज की अपनी खास विशेषताओं के कारण ही यहाँ के समाज को हम सब विशेष महत्व की दृष्टिकोण से आज देख रहे हैं द्य रामानुगंज मॉडल के परिवार व्यवस्था और समाज व्यवस्था की चर्चा आज देश के अन्य राज्यों में चर्चा होने लगी है और रामानुगंज मॉडल को देखने के लिए देश के सभी राज्यों के दो सौ से अधिक संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता दो दिवसीय महाकुंभ में उपस्थित हुए हैं द्य बाहरी राज्यों से आये हुए ये सब नगर परिषद क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में घूमकर अध्ययन कर रहे हैं कि आखिर क्यों रामानुगंज में आज भी परिवार व्यवस्था और समाज व्यवस्था अन्य जगहों की अपेक्षा इतना सशक्त क्यों है द्य रामानुगंज के लोग मृदुभाषी, सहज तथा जागरूकता कायम रख औरों से किस कदर भिन्न हैं इनकी विशेषताओं का गहराई से अध्ययन कर विश्लेषण करने में लोग लगे हुए हैं द्य
बाहर के राज्यों से आये हुए लोग रामानुगंज के जनमानस के व्यवहार से अभिभूत दिखाई दे रहे हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply