कोरबा@एसईसीएल ने खदानों की सुरक्षा के लिए त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की एक कम्पनी को किया तैनात

Share

कोरबा, 02 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। एसईसीएल कोरबा ने खदानों की सुरक्षा के लिए त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के साथ एक एमओयू किया है ,जिसके तहत खदानों की सुरक्षा के लिए त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की एक बटालियन, जिसमे 66 जवान एसईसीएल मानिकपुर एव 33 जवान एसईसीएल सराईपाली में तैनात कर दिया गया है ढ्ढ कुछ दिनों से प्रतिदिन खदान में कोयला ,डीजल, केबल एवं मशीनों के कल पुर्जों की चोरी की घटनाएं हो रही थी, जिन पर अब अंकुश लगाया जा सकेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply