रामानुजगंज 02 अप्रैल 2022 (घटती घटना)। नवरात्र के प्रथम दिन शनिवार को मां महामाया मंदिर में शैलपुत्री स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई मां की एक झलक पाने को लालायित दिखा। प्रात: काल की आरती उपरांत जय कारे से गुंजायमान हो उठा। नवरात्रि की पहले दिन नगर के देवी मंदिरों एवं राम मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना करने वाले भक्तजनों का ताता लगा रहा। नौ दिन माता रानी के नौ रूपों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। पहाड़ी माई मंदिर में भी पूरे जिले भर के लोगों ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की। देवी मां के चौखट पर श्रद्धा, विश्वास व आस्था का समागम दिखा। भक्तों के हाथों में नारियल चुनरी फूल माला सहित मीठे प्रसाद के साथ जमकर चढ़ावा चढ़ाया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने नवरात्रि एवं नव वर्ष की दी बधाई
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने नवरात्रि और नववर्ष की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हिन्दू नव वर्ष, नव संवत्सर विक्रम संवत 2079 की समस्त नगर वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि नववर्ष सबके जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता और आरोग्यता का संचार करे। सम्पूर्ण सृष्टि सद्भाव व सहयोग की भावना से दीप्त हो। मां भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे।

???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????