कोरबा@शिक्षागत खामी एक बार फिर आई सामने,बच्चे ही बच्चों को पाठ पढ़ाते नजर आए

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 02 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। कोरबा जिले के ग्रामीण अंचल में शिक्षागत खामी एक बार फिर सामने आई है। विकासखंड करतला के शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम सलिहाभाठा में जो देखने को मिला, वह मनमानी को दर्शाने वाला रहा। यहां सुबह 10 बजे तक भी हेड मास्टर के कमरे का ताला नहीं खुला था और बच्चे अपने कक्ष में आकर बैठ चुके थे । कक्षा में बच्चे ही बच्चों को पाठ पढ़ाते नजर आ रहे थे ।10 बजे के बाद पहुंचे प्रधान पाठक अमृत लाल ने बताया कि, स्कूल का समय सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक है,दूर से आने कारण समय पर स्कूल नहीं पहुंच सके।। विद्यालय में 2 शिक्षक एवं 42 बच्चे हैं। शिक्षिका प्रमिला प्रशिक्षण के कारण नहीं आई ढ्ढ अब ऐसे में सुबह पहुंचे बच्चों ने खुद ही झाड़ू लगाया और अपनी पढ़ाई खुद से की। ग्रामीणों ने बताया कि, यह हाल आए दिन स्कूल में बना रहता है और पंचायत प्रतिनिधि व्यवस्था सुधारने में गंभीरता नहीं दिखाते हैं। ऐसे में प्रधान पाठक को गांव में ही आवास की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए और शिक्षक की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए। अक्सर कई सरकारी स्कूलों में इस तरह की खामियां देखने को मिल जाती हैं, जहां गुरुजी से लेकर प्रधान पाठक और प्राचार्य तथा शिक्षक गण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन, कर्तव्य व निर्देशों की मंशा अनुरूप करते नजर नहीं आते। राज्य सरकार एक ओर जहां सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दे रही है, वहीं कई गैर जिम्मेदार सरकारी शिक्षकों की वजह से व्यवस्था पर सवाल भी उठते रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply