अम्बिकापुर,02 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। बच्चों के टैलेंट को निखारने के लिए यह नवाचार किया गया है जिसमें केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के शिक्षक तथा सामाजिक लोग जुडक़र बच्चों को नई-नई कलाओं से परिचित कराएंगे। जिसमें ऐसी कलाएं भी शामिल हैं जिससे बच्चे भविष्य में व्यवसाय के रूप में अपना सकते हैं तथा अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। चूंकि बच्चों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह अपने रुचि को पूरा करने के लिए वह पैसा खर्च करके किसी भी कला को सीख सके इसीलिए माध्यमिक शाला आदर्श नगर की शिक्षिका स्नेहलता ने यह नवाचार किया है । वर्चुअल प्लेटफॉर्म माध्यम से गूगल मीट के द्वारा बच्चों से ऐसे शिक्षक या सामाजिक लोगों से रू-ब-रू होंगे जो उन्हें कुछ नया सिखाएंगे। इसमें खेल ,शिक्षा, सांस्कृतिक शास्त्रीय, नृत्य शास्त्रीय , वादन , तथा पेंटिंग जैसे कलाएं शामिल हैं।
इसी कड़ी में सर्वप्रथम अतिथि के रूप में जुड़ीं सुचिता साहू रायपुर छत्तीसगढ़ से जो किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है राज्यपाल से सम्मानित शिक्षिका पेंटिंग की कला में माहिर हैं और इन्हें पेंटिंग की कला में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हो चुका है ।जिन्होंने स्नेहलता के आग्रह पर बच्चों को सिखाने का बीड़ा उठाया और अपने स्कूल से 1 दिन का अवकाश लेकर गूगल मीट पर जुडक़र,कलर मिक्सिंग, ब्लर बैकग्राउंड, ग्रेडेड वाश टेक्निक,कलर शेडिंग जैसी बारीकियों को बच्चों को स्वयं कर के दिखाया और बताया। उन्होंने बहुत ही प्रभावी ढंग से बताया। पेंटिंग से बच्चे बहुत ही खुश थे ।इस नवाचार के साक्षी केवल माध्यमिक शाला आदर्श नगर के नहीं बल्कि अन्य स्कूल के शिक्षक व बच्चों भी बने तथा लाभान्वित हुए। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पीएलसी नवाचारी गतिविधियां समूह के एडमिन संजीव सूर्यवंशी तथा अन्य सदस्य सीतापुर से महताब आलम सरगुजा, गुजरात शिक्षक शैलेश उनके स्कूल के बच्चे तथा अन्य शिक्षक,बिहार से पवन सर,मध्य प्रदेश से शिक्षक व बच्चे जुड़े और उन सब ने भी इस नवाचार का लाभ लिया तथा अपने बच्चों को इस कार्यक्रम से जोडक़र उन्हें पेंटिंग सीखने में मदद की। इस अभिनव पहल में माध्यमिक शाला आदर्श नगर से प्रधान पाठक दिनेश चंद्र पैकरा शिक्षिका सविता बरे शिक्षिका कविता गुप्ता ने अपना मोबाइल देकर बच्चों को जोडऩे तथा सीखने में मदद की।
