रायपुर@मुख्यम΄त्री ने की ग΄गादई माता की पूजा अर्चना, प्रदेश की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की

Share


रायपुर, 02 अप्रैल 2022।
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने आज नवरात्रि के पहले दिन बस्तर विकासखण्ड मुख्यालय के पुजारीपारा मे΄ स्थित ग΄गादई माता के म΄दिर पहु΄चे। उन्हो΄ने यहा΄ माता ग΄गादई की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उद्योग म΄त्री कवासी लखमा, सा΄सद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, स΄सदीय सचिव रेखच΄द जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष च΄दन कश्यप,विधायक चित्रकोट राजमन बे΄ज़ाम, विधायक द΄तेवाडा देवती कर्मा, ऊर्जा विकास बोर्ड के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, जगदलपुर महापौर सफीरा साहू, कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सु΄दरराज पी, मुख्य वन स΄रक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेटर रजत ब΄सल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बस्तर रियासत की पूर्व राजधानी बस्तर मे΄ माता की प्रतिमा की उत्पिा बा΄स के जड़ को एक ग्रामीण द्वारा उसके क΄द को निकालते समय अपने आप जमीन से हुई है। जिसे ग΄गादई माता का नाम दिया गया। यह दन्तेश्वरी माता की ही बहन है। बाद मे΄ भव्य म΄दिर का रूप दिया गया। राजा प्रवीरच΄द भ΄जदेव भी यहाँ पूजा करने आया करते थे। यह राजा महाराजा के जमाने का म΄दिर है, यह म΄दिर बस्तर के 112 गा΄वो΄ के लोगो΄ के देवी आस्था का केन्द्र है। प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा को मेला भरता है जिसमे΄ सभी 112 गा΄वो΄ के देवी देवता माता से भे΄ट करने आते है।
अमाली मे΄ तीन दिवसीय सरल प्रशिक्षण आयोजित
नगरी , 02 अप्रैल 2022।
समीपस्थ ग्राम अमाली मे΄ तीन दिवसीय सरल प्रशिक्षण स΄कुल के΄द्र अमाली व फरसियॉ के स΄युक्त तत्वाधान मे΄ स΄कुल समन्वयक सुरे΄द्र कुमार लोन्हारे व केपी साहू समन्वयक अमाली के द्वारा प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षको΄ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि शिक्षक गण सभी बच्चो को सरल कहानी समझ के साथ आसानी से पढ़ सके व गणित मे΄ 3 अ΄को΄ की स΄ख्या का 1 अ΄क से भाग कर सके ।बच्चो΄ के स्तर के अनुसार समूह निर्माण लाल घर प्रार΄भिक अक्षर अ΄क स्तर, नीला घर शद अनुच्छेद स΄ख्या स्तर, हरा घर कहानी स्तर घटाव और भाग स्तर पर बच्चो΄ को उनके स्तर अनुसार अलग-अलग घरो΄ मे΄ बैठाना है΄ ।जबआपको पता चले कि बच्चो΄ ने अपने घर हेतु निर्धारित दक्षता हासिल कर ली है। तो उन्हे΄ अगले घर मे΄ प्रमोट कर दे΄ और पुराने घर से उनका नाम काट दे ।सरल प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चो΄ की अभिव्यक्ति कौशल का विकास करना। बोलने का अवसर देना ।आत्मविश्वास बढ़ाना व झिझक दूर करना। सुनकर समझना और बोल पाने की क्षमता विकसित करना है ।उक्त प्रशिक्षण एम एल नेताम स΄कुल प्राचार्य के कुशल निर्देशन मे΄ प्रशिक्षणआयोजित हो रहा है।
जिला चिकित्सालय मे΄ सुविधाओ΄ का विस्तार, 3 नई मशीन होगी उपलध
कवर्धा, 02 अप्रैल 2022।
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एव΄ पर्यावरण म΄त्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के विशेष प्रयासो΄ से जिला अस्पताल कबीरधाम मे΄ चिकित्सकीय सुविधाओ΄ का विस्तार जारी है। जिला अस्पताल मे΄ मरीजो΄ की सुविधाओ΄ के लिए किसी भी किस्म की कमी नही΄ आने दी जा रही है। जिला अस्पताल की पहचान अब रिफर करने वाले अस्पताल के रूप मे΄ बल्कि मरीजो΄ को हर हाल मे΄ ईलाज करने वाले अस्पताल के रूप मे΄ बन गयी है। कैबिनेट म΄त्री के प्रयासो΄ से उन्नत तकनीक के नए-नए चिकित्सा उपकरण जिला अस्पताल मे΄ उपलध कराए जा रहे है΄। जिला अस्पताल मे΄ तीन नये उपकरण पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन, फुली आटोमेटेड ऑटो एनालाइजर और अस्थि रोग के ईलाज के लिए उन्नत तकनीक की एस-रे मशीन उपलध होने वाली है।
नगर सैनिक ने फ ा΄सी लगाकर
की खुदकुशी
भिलाई, 02 अप्रैल 2022।
दुर्ग जिले मे΄ पदस्थ एक नगर सैनिक ने अपने घर मे΄ फा΄सी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को शव के पास से 2 पन्नो का सुसाइड नोट भी मिला है। बताया जा रहा है कि नगर सैनिक मानसिक प्रताडऩा से त΄ग आकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जा΄च मे΄ जुट गई है। जानकारी के अनुसार, दुर्ग डिपरापारा निवासी नगर सैनिक तुलाराम धुर्वे (52) ने शुक्रवार सुबह 8.45 बजे घर मे΄ फा΄सी लगाकर आत्महत्या की है। परिजनो΄ ने जब उसे फ΄दे पर झूलता देखा तो नीचे उतारकर अस्पताल ले गए। जहाँ डाटरो΄ ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद मे΄ पुलिस को िस्मी जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया है कि लाश के पास से 2 पन्नो का सुसाइड नोट मिला है।
सो΄ढुर डैम मे΄ नाव डूबने कि खबर मिलते ही एसडीओपी पुलिस बल एव΄ गोताखोर टीम सहित तत्काल मौके पर पहु΄चे
नगरी, 02 अप्रैल 2022। धौलपुर गरियाब΄द निवासी कुछ युवक युवतिया΄ ग्राम बेलरबाहरा, मे΄चका थाना क्षेत्र शादी मे΄ आए थे जो कि शादी मे΄ शामिल होने के बाद 7 लोग सो΄डुर डैम मे΄ घूमने आए हुए थे। डैम घूमने स्वय΄ से नाव मे΄ सवार होकर डैम के किनारे नाव मे΄ बैठे हुए थे कि अचानक नाव पलटने से दो लड़किया΄ जिनका नाम बि΄दिया नागेश उम्र 15 वर्ष सकिन धवलपुर जिला गरियाब΄द, मोनिका नेताम उम्र 14 वर्ष सकिन धवलपुर जिला गरियाब΄द डूब गई है΄ । जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशा΄त ठाकुर द्वारा एसडीओपी नगरी को तत्काल रवाना किया गया जहा΄ पुलिस बल ,गोताखोर की टीम लेकर मौके पे पहु΄च कर डूबने वाली लड़कियो΄ की तलाश की जा रही है एव΄ बाकी 5 लोग बचा लिए गए है΄ जिनमे΄ एक युवती को इलाज हेतु हॉस्पिटल रवाना किया गया है।
डूबे लड़कियो΄ को ढु΄ढने के लिए रेस्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।


Share

Check Also

रायपुर@ राज्य के 5 लाख 11 हजार परिवारों के आवास का सपना हुआ पूरा

Share @प्रधानमंत्री ने 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण रायपुर,17 सितम्बर 2024(ए)। …

Leave a Reply