नई दिल्ली@नोएडा के ब΄टी-बबली गिरफ्तार, फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाकर बड़े-बड़े मॉल्स मे΄ करते थे धोखाधड़ी फर्जी आधार और पैन कार्ड से करते थे लूट

Share

लॉकडाउन मे΄ छूटी थी दोनो΄ की नौकरी
नई दिल्ली, 02 अप्रैल 2022।
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब΄टी और बबली आपने देखी होगी. फिल्म मे΄ ब΄टी यानी अभिषेक बच्चन और बबली के किरदार मे΄ रानी मुखर्जी लोगो΄ को ठगने का काम करते है΄. इसी तरह उार प्रदेश की नोएडा पुलिस ने भी एक जोड़े को पकड़ा है जो फर्जीवाड़ा करके चूना लगाने का काम कर रहा था.
दरअसल थाना सेटर-24 नोएडा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाकर बड़े-बड़े मॉल्स से धोखाधड़ी करने वाले एक गर्लफ्रे΄ड और वॉयफ्रे΄ड को गिरफ्तार किया है. इनके कजे से पा΄च आधार कार्ड, एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पा΄च ड्राइवि΄ग लाइसे΄स व दो पैन कार्ड बरामद हुए है΄.
फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाकर बड़े-बड़े मॉल्स से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी का नाम ताहिर सैफी है जो गुलावटी, जिला बुलन्दशहर का है और उसकी गर्लफ्रे΄ड माला गर्ग जो की सुपरटेक ईकोविलेज-2, नोएडा एसटे΄शन की रहने वाली है. दोनो΄ को लॉजिस मॉल, सेटर-32 से गिरफ्तार किया गया है. ये दोनो΄ एक साथ मिलकर क्रोमा सेन्टरो΄ से फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड लगाकर घरेलू सामानो΄ पर लोन लेते थे और फरार हो जाते थे. आधार कार्ड व पैन कार्ड पर अपना फोटो लगाते थे जबकि नाम, पता किसी अन्य व्यक्ति का होता था. इनके द्वारा सिटी सेन्टर मॉल, गाजियाबाद क्रोमा सेन्टर से माला गर्ग के नाम से फर्जी आधार कार्ड लगाकर घरेलू सामान पर 60,000 रूपये का लोन, गौर सिटी माल से टि΄वकल चौपड़ा के नाम का आधार कार्ड लगाकर 40,000 रूपये का लोन, आरडीसी गाजियाबाद से मुनीश कौशल नाम का आधार कार्ड लगाकर 60,000/- रूपये का लोन तथा लाल कुआ΄ अविरल मोबाइल प्वाइ΄ट से 34,990/- रूपये का लोन तृप्ति सि΄ह के नाम से लिया गया है.
इनके द्वारा अब तक उक्त सभी जगह व अन्य जगह से मिलाकर कुल 2,54,990 रूपये की धोखाधड़ी की गयी है. आरोपी ताहिर और माला गर्ग रियल स्टेट कम्पनी अर्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मे΄ नौकरी करते थे. कोरोना काल मे΄ नौकरी छूट जाने के कारण दोनो΄ ने साथ मिलकर धोखाधड़ी करनी शुरू कर दी और लैपटॉप से फर्जी आधार कार्ड व फर्जी पैन कार्ड तैयार करते थे.


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सैंतालीसवां दिन @ खुला पत्र @तुगलकी फ रमान के विरूद्ध कलमबंद अभियान

Share छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्कके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग …

Leave a Reply

error: Content is protected !!