नई दिल्ली@121 साल बाद मार्च मे΄ पड़ी इतनी ज्यादा गर्मी, 71प्रतिशत बारिश भी कम हुई : आईएमडी

Share


नई दिल्ली ,02 अपै्रल 2022।
भारत के लोगो΄ को इस साल मार्च मे΄ रिकॉर्ड लेवल की गर्मी का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आ΄कड़ो΄ के मुताबिक, देश मे΄ 1901 के बाद से सबसे गर्म मार्च महीना रहा, जिस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.86 डिग्री सेल्सियस अधिक था। रिपोर्ट मे΄ यह भी बताया गया है कि देश भर मे΄ औसत वर्षा भी बीते महीने औसत से 71प्रतिशत कम हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, देश मे΄ मार्च मे΄ औसत तापमान 33.10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि सामान्य से 1.86 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इस दौरान औसत न्यूनतम तापमान 20.24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उार-पश्चिम इलाके मे΄ सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 3.91 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वही΄, से΄ट्रल एरिया मे΄ भी मार्च सामान्य से 1.62 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म था।
भारत मे΄ मार्च मे΄ औसत तौर पर 8.9 एमएम बारिश हुई, जो कि लॉन्ग पीरियड एवरेज के 30.4 एमएम से 71 प्रतिशत कम है। मार्च मे΄ 1909 मे΄ 7.2 मिमी और 1908 मे΄ 8.7 मिमी बारिश हुई थी। ऐसे मे΄ इस साल पिछले महीने 1901 के बाद से तीसरी सबसे कम बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिको΄ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले सालो΄ मे΄ लू की तीव्रता बढ़ती जाएगी। पिछले कुछ सालो΄ मे΄ ऐसे दिन ज्यादा रहे है΄ जब बारिश हुई ही नही΄। कुछ मामलो΄ मे΄ बहुत ज्यादा बारिश हुई और गर्मी भी बढ़ती गई है।
स्कार्पियो की चपेट मे΄ आने से तीन युवको΄ की मौत
बेगूसराय ,02 अपै्रल 2022। बिहार मे΄ बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र मे΄ स्कॉर्पियो की चपेट मे΄ आने से तीन युवको΄ की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रो΄ ने शनिवार को यहा΄ बताया कि बासुदेवपुर चा΄द पूरा गा΄व निवासी रामएकबाल ताती ,राम विलास ताती और स΄जीव ताती बीती देर रात बाइक पर सवार होकर बेगूसराय जा रहे थे। इसी दौरान कु΄ड ढ़ाला के समीप गश्त कर रही पुलिस ने जब युवको΄ को रोकने का प्रयास किया तब वे भागने लगे। इस बीच स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीनो΄ युवको΄ को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूत्रो΄ ने बताया कि शवो΄ को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
एमएसपी कमिटी पर किसानो΄ ने खोला मोर्चा, नाम भेजने से किया इनकार
नई दिल्ली ,02 अपै्रल 2022। कृषि कानूनो΄ के मुद्दे पर ल΄बे समय तक टकराव के बाद किसान नेताओ΄ ने के΄द्र सरकार पर नए आरोप लगाए है΄। किसानो΄ के स΄गठन स΄युक्त किसान मोर्चा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर प्रस्तावित कमेटी के लिए नाम भेजने से इनकार कर दिया है। मोर्चा का आरोप है कि सरकार इस कमेटी के बारे मे΄ उसके सवालो΄ को टाल रही है। जब तक उसे कमेटी को लेकर सवालो΄ के जवाब नही΄ मिल जाते, वह अपनी तरफ से नाम नही΄ भेजेगा। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब एक दिन पहले ही के΄द्रीय कृषि म΄त्री नरे΄द्र सि΄ह तोमर ने स΄सद मे΄ कहा था कि जैसे ही किसान मोर्चा की तरफ से नाम मिल जाए΄गे, वह कमेटी का गठन कर देगी। स΄युक्त किसान मोर्चा की तरफ से बताया गया कि कृषि सचिव स΄जय अग्रवाल की तरफ से 22 मार्च को एसकेएम समन्वय कमेटी के सदस्य युद्धवीर सि΄ह के पास फोन आया था, जिसमे΄ उन्हो΄ने के΄द्र सरकार की तरफ से गठित की जाने वाली कमेटी के लिए दो-तीन नाम मा΄गे थे।
हाला΄कि इस बातचीत से कमेटी को लेकर कई सवालो΄ के जवाब साफ नही΄ हो पाए। इसके बाद मोर्चा की तरफ से सरकार को 24 मार्च को ईमेल भेजकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया। उसके बाद 30 मार्च को रिमाइ΄ड कराया गया। इसके बाद भी अब तक सरकार से कोई जवाब नही΄ मिला है।
किसान मोर्चा ने बताया कि 24 मार्च के लेटर मे΄ उसने सरकार से पूछा था कि प्रस्तावित कमेटी के टर्म ऑफ रेफरे΄स या हो΄गे, यह या काम करेगी, इसमे΄ और कौन-कौन सदस्य है΄, वो किन स΄स्थाओ΄ से है΄। इसके अलावा ये भी पूछा गया था कि इस कमेटी का चेयरमैन कौन होगा, यह किस तरह काम करेगी, इसे अपनी रिपोर्ट देने के लिए कितना वक्त मिलेगा। सरकार से यह स्पष्ट करने के लिए भी कहा गया था कि यह कमिटी जो सुझाव देगी, वो सरकार पर बाध्यकारी हो΄गे या नही΄। मोर्चा ने कहा है कि जब तक इन सवालो΄ के जवाब नही΄ मिल जाए΄गे, उसकी तरफ से सदस्यो΄ के नाम भेजने का कोई मतलब नही΄ है। इससे पहले, एमएसपी पर बनने वाली कमेटी को लेकर के΄द्रीय कृषि म΄त्री नरे΄द्र सि΄ह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा मे΄ बयान दिया था।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply