रामानुजगंज@ज्ञान यज्ञ परिवार के दो दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे देशभर के समाजसेवी:बजरंग मुनि

Share

रामानुजगंज 01 अप्रेल 2022 (घटती घटना)। स्थानीय आमंत्रण धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में ख्यातिप्राप्त समाज विज्ञानी प्रसिद्ध चिंतक बजरंग मुनि जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहां की ज्ञान यज्ञ परिवार एवं लोक स्वराज मंच के बैनर तले दो दिवसीय राष्ट्रीय समागम का आयोजन लरंगसाय कम्युनिटी हाल में संपन्न होगा जहां पूरे भारतवर्ष से 200 के लगभग समाजसेवी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि ज्ञान यज्ञ परिवार एवं लोक स्वराज का दो दिवसीय राष्ट्रीय समागम का आयोजन 02 अप्रैल एवं 03अप्रैल को नगर के लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में संपन्न होने जा रहा है। इसमें पूरे भारतवर्ष से लगभग 200 से अधिक समाजसेवी इस समागम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सबों के द्वारा सभी वर्गों को आमंत्रित किया गया है। उप सम्मेलन को लेकर देशभर के समाजसेवी काफी उत्साहित हैं उन सभी से चर्चा के दौरान उनका कहना है कि हम सभी समाजसेवियों को आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करने के लिए स्वतंत्र मंच का होना बहुत जरूरी है। आगे बजरंग मुनि ने कहा कि ज्ञान यज्ञ परिवार एवं लोक स्वराज मंच को राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का गठन कर सुचारू रूप से कार्यक्रम को आगे संचालित करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। श्री मुनि ने कहा कि अब हमारी अवस्था इतनी मजबूत नहीं है कि हम पहले जैसा कार्य को अंजाम दे सकें फिर भी हमारी पूरी सहभागिता रहेगी। जिस मंच को हम सबो ने मिलकर तैयार किया है उसे सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने लोगों को दायित्व सौपना जरूरी है। उक्त कार्यक्रम में ग्राम सभा सशक्तिकरण, लोक स्वराज, परिवार व्यवस्था ,ज्ञान यज्ञ परिवार इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा कि जाएगी। वैसे भारत देश के लगभग सभी राज्यों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply