पलारी, 01 अप्रैल 2022। स्वास्थ्य विभाग मे΄ बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल मे΄ कोरोना ए΄टीजन टेस्ट की सैकड़ो΄ किट कचरे की ढेर मे΄ मिली है। मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी के खेल मैदान मे΄ बने सामुदायिक भवन का है।
मिली जानकारी के अनुसार पलारी के खेल मैदान मे΄ बने सामुदायिक भवन के एक ग΄दगी वाले कमरे मे΄ खुले मे΄ कोरोना ए΄टीजन टेस्ट की सैकड़ो΄ किट पड़ी है। इसकी एसपायरी 2023 तक की है। इस मामले के बाद अस्पताल की व्यवस्था सवालो΄ के घेरे मे΄ आ गई है।
