Breaking News

खडग़वां@सामान्य सभा में फर्जी प्रस्ताव को लेकर हुआ हंगामा

Share

??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????


-राजेंद्र कुमार शर्मा-
खडग़वां,01 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। खडग़वां जनपद पंचायत क्षेत्र के जनपद सदस्य जनपद पंचायत के सामान्य सभा में फर्जी प्रस्ताव को लेकर दोषियों पर कार्यवाही के लिए बैठे धरने पर जनपद सदस्यों के बिना जानकारी के( क्रमांक 3) ग्राम पंचायत बरमपुर आंगनबाड़ी के पास हैंड पंप खनन करने एवं सी सी सडक़ निर्माण 500 मीटर बनाए जाने एवं( क्रमांक 4)ग्राम पंचायत मंझौली आंगनबाड़ी केंद्र सिकटा पारा में केंद्र के बगल में शेड निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया इस सामान्य सभा बैठक की कार्यवाही दिनांक 21/1/2022 प्रस्ताव मे जनपद पंचायत के सदस्यों के बिना जानकारी के प्रस्ताव किया गया था जिस पर जनपद सदस्यों के द्वारा जनपद पंचायत के अध्यक्ष और संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पर मनमाने तरीके से जनपद सदस्यों के बिना जानकारी के प्रस्ताव किया गया विगत दिवस सामान्य सभा कि बैठक में जब पिछली कार्य वाही विवरण को देखा तो जनपद पंचायत के जनपद सदस्यों भडक़ गए और उसके के बाद बैठक का बहिष्कार करते हुए जनपद पंचायत के मुख्य द्वार में धरने पर बैठ गए और अन्य प्रस्ताव, क्रमांक 10 के क्रमांक 3 और 4 का विरोध करते हुए कहने लगे कि हम सभी जनपद सदस्यों के बिना जानकारी के ये प्रस्ताव कैसे किया गया इसका जवाब दे जनपद पंचायत अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी जनपद पंचायत के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे जनपद सदस्यों जनपद पंचायत सभापति काफ़ी जोश में विरोध कर रहे थे और इससे पूर्व में भी गलत और जनपद सदस्यों के बिना जानकारी के भी कई निर्माण कार्यों का प्रस्ताव किया गया था जिसका विरोध जनपद सदस्यों एवं जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष के द्वारा भी किया गया था।
इस संबंध में जब जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इस प्रस्ताव के संबंध में जानकारी चाही तो वो इस संबंध में जानकारी देने से बचते नजर आ रहे थे जबकि जनपद पंचायत के सामान्य सभा कि बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हस्ताक्षर से क्रमांक/549 सामान्य सभा बैठक/2022 का पत्र भी जारी किया गया है उसके बाद भी इस संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा धरने पर बैठे जनपद पंचायत के सदस्यों को मान मनौव्वल करते रहे मगर जनपद पंचायत के सदस्य सिर्फ बार बार एक ही सवाल अधिकारी से करते नजर आ रहे थे कि जनपद पंचायत के सदस्यों के बिना जानकारी के प्रस्ताव में कैसे चढ़ा।
जनपद पंचायत के सदस्यों को जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष के द्वारा समझ के बाद सदस्यों के द्वारा धरना समाप्त किया गया जिसमें कार्य वाही किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
इस संबंध में जनपद पंचायत की अध्यक्ष सोनमती उर्रे ने कहा कि जनपद सदस्यों की जानकारी में ही निर्माण कार्य का प्रस्ताव किया गया है और इनके हस्ताक्षर से किया गया है ।


Share

Check Also

कोरिया@ जनसमस्या निवारण शिविर मे΄ 135 आवेदन प्राप्त,37 आवेदन का स्थल पर निराकरण

Share @ विधायक भईयालाल राजवाड़े ने चौपाल लगाकर लोगो की समस्याए΄ सुनीस΄ब΄धित अधिकारियो΄ को ल΄बित …

Leave a Reply