अम्बिकापुर,01 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। पुलिस की टीम गुरुवार की रात गश्त पर निकली थी, इसी बीच कुछ लोग पुलिस वाहन देखकर छिपने लगे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा और पूछताछ की तो पता चला कि सभी झारखंड के निवासी हैं तथा शहर के एक दुकान में चोरी-डकैती करने योजना बनाकर निकले थे। इसके बाद पुलिस ने 5 चोर-डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से देशी रिवाल्वर, तलवार समेत चोरी करने में उपयोग किए जाने वाले अन्य सामान बरामद किए। आरोपियों ने कोतवाली के पास स्थित 2 दुकानों समेत 3 दुकानों में चोरी की बात भी स्वीकार की। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कोतवाली पुलिस गुरुवार को रात्रि गश्त पर पुलिस फायरिंग रेंज एरिया में निकली थी। इसी बीच कुछ लोग पुलिस को देखकर छिपने लगे। पुलिस ने उन्हें पकडक़र पूछताछ की तो उन्होंने शहर के ब्रम्हरोड ब्रम्ह मंदिर के पास स्थित अमित रेडियो में चोरी या डकैती करने जाने की बात बताई। यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
वारदात से पहले ही पांचों आरोपी पकड़ लिए गए। उन्होंने 3 दिन पूर्व स्कूल रोड स्थित मनीष ड्रेसेस व अनिल बर्तन दुकान तथा पूर्व में रितेश अग्रवाल के खरसिया रोड स्थित रितेश एजेंसी में चोरी की बात भी स्वीकार की। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर, एक तलवार, 2 सब्बल व प्लास जब्त किया है।
इसके अलावा उनके पास से 25 हजार रुपए नकद व 19 नग चांदी का सिक्का बरामद किया है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ धारा 399, 402 व 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उपरोक्त तीनों दुकानों में चोरी के मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत अपराध दर्ज हैं।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें झारखंड के साहेबगंज जिला के ग्राम राजमहल मोजबानीचक निवासी जिम्मेदार शेख पिता सत्तार शेख 35 वर्ष, असगर शेख पिता ऐनुल शेख 18 वर्ष, असलम शेख पिता सुसुद्दीन शेख 42 वर्ष, आलम शेख पिता इरफान शेख 45 वर्ष तथा मजबूर शेख पिता अलीमुद्दीन शेख 50 वर्ष शामिल हैं।
दुकानदार देगा 11 हजार रुपए का इनाम
गिरफ्तार किए गए 5 चोर-डकैत अमित रेडियो में चोरी करने जा रहे थे। इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे खुश होकर अमित रेडियो के संचालक अमित गोयल द्वारा पुलिस की टीम को 11 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में कोतवाली टीआई भारद्वाज सिंह, साइबर सेल प्रभारी विद्याभूषण भारद्वाज, एसआई प्रमोद पांडेय, सरफराज फिरदौसी, रामनरेश गुप्ता, डाकेश्वर सिंह, एएसआई भूपेश सिंह, विवेक पांडेय, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, अजय पांडेय, सरके खेस, आरक्षक मंटू गुप्ता, राकेश शर्मा, कुंदन सिंह, जयदीप सिंह, शिव राजवाड़े, विकास सिंह, विमल कुमार, शाहबाज अंसारी, अमित विश्वकर्मा, इदरीश खान, बृजेश राय, अंशुल शर्मा के अलावा साइबर सेल के सदस्य शामिल थे।
चेंबर ऑफ कामर्स ने पुलिस का दी बधाई
शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस द्वारा पांच चोरों की गिरफ्तारी किए जाने पर छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, सरगुजा इकाई शहर के समस्त व्यापारियों की तरफ से पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले जी, माननीय अतिरिक्त विवेक शुक्ला आभार व्यक्त किया है। अजीत कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चैंबर आफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज़, सरगुजा इकाई ने बताया कि छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, सरगुजा इकाई के प्रतिनिधि मंडल द्वारा 28 मार्च को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला से मुलाकात कर शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के सम्बंध में चर्चा की गई थी। चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया था कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर जल्द से जल्द काबू पा लिया जाएगा एवं चोर शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
