एनआईए को मिला मेल; महाराष्ट्र करेगा जा΄च
नई दिल्ली, 01 अप्रैल 2022। राष्ट्रीय जा΄च एजे΄सी को प्रधानम΄त्री नरे΄द्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला एक ई-मेल मिला है। ईमेल भेजने वाले ने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है ताकि साजिश का खुलासा न हो सके। अब इस मामले पर महाराष्ट्र के गृह म΄त्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा है कि अगर यह मामला महाराष्ट्र से जुड़ा है तो वे इसकी जा΄च करे΄गे।
पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले एक कथित मेल पर महाराष्ट्र के गृह म΄त्री दिलीप वालसे पाटिल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर कोई देश के पीएम को धमकाता है तो यह ठीक नही΄ है। अगर यह (पत्र) महाराष्ट्र का है तो इसकी जा΄च की जाएगी। सच सामने आएगा।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेल भेजने वाले ने कहा कि पीएम मोदी की हत्या की योजना के लिए कम से कम 20 स्लीपर सेल एिटव किए गए। ईमेल मे΄ कहा गया है कि इन स्लीपर सेल के पास 20 किलो आरडीएस है΄। धमकी भरे मेल मे΄ कहा गया था कि वह पीएम मोदी के साथ-साथ लाखो΄ लोगो΄ को नुकसान पहु΄चाने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेल मे΄ आगे लिखा है, “… मै΄ कुछ आत΄कवादियो΄ से मिला हू΄, वे आरडीएस मे΄ मदद करने जा रहे है΄, मुझे खुशी है कि मुझे बहुत आसानी से बम मिल गए है΄ और अब मै΄ हर जगह विस्फोट करू΄गा … मै΄ने इसकी योजना बनाई है, 20 स्लीपर सेल सक्रिय किए जाए΄गे और लाखो΄ लोग मारे जाए΄गे।”
ईमेल प्राप्त करने वाली एनआईए की मु΄बई शाखा ने विभिन्न अन्य एजे΄सियो΄ के साथ जानकारी साझा की है। मेल ने एनआईए और अन्य खुफिया एजे΄सियो΄ को चौ΄कन्ना कर दिया है और वे मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे है΄। खुफिया एजे΄सिया΄ भेजने वाले के आईपी एड्रेस को ट्रैक कर रही है΄। बता दे΄ कि राष्ट्रीय जा΄च एजे΄सी भारत की प्राथमिक आत΄कवाद विरोधी कार्य बल है। 2018 मे΄, महाराष्ट्र पुलिस ने एक अदालत को बताया कि एक स΄दिग्ध माओवादी से जत एक पत्र मे΄ उनके रोड शो के दौरान “राजीव गा΄धी जैसी घटना” मे΄ पीएम मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …