रायपुर@मह΄गाई के खिलाफ प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयो΄ मे΄ का΄ग्रेस का धरना प्रदर्शन

Share


रायपुर, 31 मार्च 2022। प्रदेश का΄ग्रेस ने सभी जिला स΄गठन ने रसोई गैस की खाली सिले΄डर और टू व्हीलर को माला पहनाकर, थाली घ΄टी बजाकर महँगाई के लिए जिम्मेदार मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मह΄गाई मुक्त भारत अभियान शुरु किया। रायपुर मे΄ आयोजित आ΄दोलन मे΄ एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रदेश का΄ग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुये। का΄ग्रेस का मह΄गाई के खिलाफ मह΄गाई मुक्त अभियान 3 चरणो मे΄ चलेगा।
प्रदेश का΄ग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनीया ने कहा कि 2014 मे पेट्रोल 65 रू. और डीजल 55 रू. मे मिला करता था जो अब 100 रू. के पार है। रसोई गैस 450 रू. थी, जो अब बढक़र 1050 रू. हो गई है। के΄द्र सरकार ने एसाइज ड्यूटी बढक़ार पिछले 8 वर्षो मे 26 लाख करोड़ रूपये एसाइज ड्यूटी के रूप मे वसूला है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि पेट्रोल डीजल के कीमत बढऩे से आवश्यक वस्तुओ की कीमतो मे बेतहाशा बढ़ोारी हो रही है। भाजपा ने अच्छे दिनो का वादा कर सरकार बनायी थी मगर आज लोग बुरे दिन देख रहे है। भाजपा आम जनता की जेब मे डाका डाल रही है और का΄ग्रेस उसकी लडाई लड़ रही है। रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, गरियाब΄द, महासमु΄द, धमतरी, बालोद, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई शहर, बेमेतरा, राजना΄दगा΄व शहर, राजना΄दगा΄व ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर बस्तर ग्रामीण, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागा΄व, बीजापुर, का΄केर, द΄तेवाड़ा, बिलासपुर शहर, बिलासपुर ग्रामीण, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मु΄गेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जा΄जगीर-चा΄पा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया सहित सभी जिला मुख्यालयो΄ मे΄ मह΄गाई मुक्त भारत अभियान आ΄दोलन हुआ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply