रायपुर, 31 मार्च 2022। छाीसगढ़ विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव च΄द्रशेखर ग΄गराडे गुरूवार को सेवा निवृा हुए। इस दौरान विधानसभा के प्रेक्षागृह मे΄ सचिवालय ने उन्हे΄ विदाई दी। इस कार्यक्रम मे΄ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास मह΄त उपस्थित थे। कार्यक्रम मे΄ प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर ग΄गराड़े अपनी धर्मपत्नी दीक्षा ग΄गराड़े के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम मे΄ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, गृहम΄त्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सि΄ह म΄डावी, विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा एव΄ विधान सभा सचिवालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर ग΄गराड़े ने वर्ष 1980 मे΄ म.प्र. विधान सभा सचिवालय से अपनी सेवा की शुरूआत की थी।
बिदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास मह΄त ने कहा कि-जीवन मे΄ अनुशासन का महत्व होता है और अनुशासित व्यक्ति ही जीवन मे΄ सफलता और श्रेष्ठता को प्राप्त कर सकता है। उन्हो΄ने कहा कि छाीसगढ़ विधान सभा ने अपनी स्थापना के पश्चात् लगातार उच्च स΄सदीय पर΄पराओ΄ को स्थापित किया है। उन्होने कहा कि-विधानसभा के स΄चालन मे΄ उन्हे विधानसभा के प्रमुख सचिव के साथ सभी अधिकारियो΄ कर्मचारियो΄ का प्रत्यक्ष एव΄ अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग निर΄तर प्राप्त होता है और इसी का परिणाम है कि विधानसभा जो कि स΄सदीय लोकत΄त्र का सबसे बड़ा म΄दिर है, जिसमे΄ पक्ष और विपक्ष की भावनाओ΄ का निष्पक्ष रूप से सम्मान करना होता है और स΄सदीय व्यवस्थाए΄ देनी होती है, इसलिए प्रमुख सचिव, छाीसगढ़ विधानसभा का पद अत्य΄त महत्वपूर्ण होता है।
उन्होने कहा कि चन्द्रशेखर ग΄गराड़े ने अपने कार्यकाल मे΄ उत्कृष्टता के अनेक प्रतिमानो΄ को स्पर्श किया। उन्हो΄ने कहा कि चन्द्रशेखर ग΄गराड़े अपनी शासकीय सेवा से सेवानिवृा हुए है΄, लेकिन उनके स΄सदीय अनुभव एव΄ ज्ञान का लाभ छाीसगढ़ विधान सभा के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होने सेवानिवृा प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर के सुदीर्घ, स्वस्थ, सुखी जीवन के लिए उन्हे शुभकामनाए΄ दी।
इस अवसर पर मान. गृहम΄त्री ताम्रध्वज साहू ने चन्द्रशेखर ग΄गराड़े के सेवानिवृा होने पर म.प्र. विधानसभा से लेकर छाीसगढ़ मे΄ उनके कार्यकाल का स्मरण करते हुए कहा कि चन्द्रशेखर ग΄गराड़े से उनके स΄ब΄ध म.प्र. विधानसभा से है। उन्हो΄ने कहा कि चन्द्रशेखर ग΄गराड़े ने छाीसगढ़ राज्य की विधानसभा को गरिमा के अनुरूप आकार देते हुए स΄सदीय व्यवस्थाओ΄ ए΄व पर΄पराओ΄ के साथ-साथ सचिवालय की कार्य पद्धति को आदर्श स्वरूप प्रदान किया है।
इस अवसर पर अपने स΄बोधन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि- ग΄गराड़े के मार्ग दर्शन मे΄ विगत अनेक वषोर्΄ से विधानसभा की कार्यवाहिया΄ उच्च स΄सदीय मूल्यो΄ के अनुरूप स΄चालित हुई है। भविष्य मे΄ भी मान. अध्यक्ष डॉ. चरणदास मह΄त के नेतृत्व एव΄ सचिव, छाीसगढ़ विधानसभा श्री दिनेश शर्मा के मार्ग दर्शन मे΄ इस गौरवशाली प΄रपरा को आगे बढ़ायेगे।
अपने स΄बोधन मे΄ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सि΄ह म΄डावी ने कहा कि प्रजाता΄त्रिक व्यवस्था मे΄ विधायिका एव΄ कार्यपालिका मे΄ स΄तुलन स्थापित करने मे΄ श्री ग΄गराड़े की भूमिका सदैव प्रश΄सनीय रही है।
विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर ग΄गराड़े ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-उन्होने सदैव अपनी पूरी क्षमता के साथ यह प्रयास किया कि सचिवालय की गरिमा एव΄ प्रतिष्ठा सदैव बरकरार रहे और सदैव इसमे΄ अभिवृद्धि हो। उन्होने कहा कि यद्यपि विचारो΄ की विभिन्नता कई अवसरो΄ पर होती है लेकिन उन्होने कभी भी किसी के साथ द्वेषपूर्ण तरीके से कार्य नही΄ किया। उन्होने मान. विधानसभा अध्यक्ष, मान. उपाध्यक्ष, मान. नेता प्रतिपक्ष, मान. म΄त्रीगण एव΄ सचिवालय के सभी अधिकारियो΄/कर्मचारियो΄ का उनके सहयोग कि लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि-छाीसगढ़ महतारी के प्रति उनका जो भी कर्ज था उन्होने विधानसभा सचिवालय की सेवा के दौरान छाीसगढ को़ अदा करने का प्रयास किया।
इसके पूर्व सचिव, विधानसभा दिनेश शर्मा ने चन्द्र शेखर ग΄गराड़े के सेवाकाल का विस्तृत वर्णन कर उनकी उपलिधयो΄ पर प्रकाश डाला एव΄ उनके सुदीर्घ एव΄ सुखी जीवन की कामना की । उन्हो΄ने मान. अध्यक्ष महोदय का आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास व्यक्त किया।
कि मान. अध्यक्ष महोदय के नेतृत्व एव΄ मार्ग दर्शन मे΄ वे छाीसगढ़ विधानसभा की गरिमा एव΄ सम्मान के लिये निर΄तर प्रयासरत् रहे΄गे।
कार्यक्रम मे΄ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास मह΄त ने विधान सभा के प्रमुख सचिव च΄द्रशेखर ग΄गराड़े जी को शाल, श्रीफल एव΄ स्मृति चिन्ह भे΄ट कर उन्हे΄ सम्मानित किया । डॉ. मह΄त ने इस अवसर पर श्रीमती ग΄गराड़े को भी शाल, श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम मे΄ अपर सचिव आर. के अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …