जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में शोक की लहर…सभी स्तब्ध…युवाओं के बीच खासे थे लोकप्रिय…
अपने पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े की राजनीति में सहायक स्व विजय राजवाड़े
बैकुण्ठपुर 31 मार्च 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के जिला पंचायत सदस्य एवम पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व भाजपा विधायक बैकुंठपुर भइयालाल राजवाड़े के बड़े बेटे का रायपुर के निजी चिकित्सालय में दुखद निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह बीमार थे एवम उनका इलाज जारी था और इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। विजय राजवाड़े की मृत्यु की खबर सुनते ही जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई वहीं सोशल मीडिया में भी जिले सहित प्रदेशभर से श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी रहा। पूर्व कैबिनेट मंत्री का कहना था मेरे पुत्र ने मेरे से ज्यादा बनाया था पहचान, मुझे लोग छत्तीसगढ़ में जानते थे मेरी बेटे की पहचान अन्य राज्यों में भी थी। स्व विजय राजवाड़े का निधन बिल्कुल ही कम उम्र में हो गया वहीं वह अपने पीछे पिता, पत्नी सहित तीन छोटी पुत्रियों को अकेला छोड़ गए। कोरिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने बातया की जिला पंचायत सदस्य स्व विजय राजवाड़े जिला पंचायत कार्यालय में 24 मार्च के आयोजित बैठक में शामिल हुए थे कौन जानता था की यह उनकी आखरी बैठक होगी इनका का असमय जाना काफी दुखद है, ईश्वर इन्हें श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें, स्व विजय राजवाड़े युवाओं के बीच अपनी अच्छी पैठ बना रखी थी जिसका फायदा उनके पिता को होता था, स्व विजय राजवाड़े का अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को शिवपुर चरचा स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।
तेज तर्रार युवा नेताओं
में नाम था शुमार
स्व विजय राजवाड़े का नाम जिले के तेज तर्रार युवा नेताओ में नाम शुमार था। विजय राजवाड़े लगातार युवाओं के बीच सक्रिय रहा करते थे और अपनी राजनीति अपने हिसाब से किया करते थे।
पिता के लिए राजनीतिक सहारा थे विजय राजवाड़े
अपने पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व भाजपा विधायक बैकुंठपुर के लिए विजय राजवाड़े राजनीतिक सहारा थे और वह अपने पिता के लिए राजनीतिक रूप से सक्रिय रहकर मदद किया करते थे।
युवाओं के लिए किया
करते थे मदद
विजय राजवाड़े की लोकप्रियता युवाओं के बीच खासी थी, वह युवाओं के लिए हमेशा खड़ा रहा करते थे और हर स्थिति में उनका साथ दिया करते थे।
कम उम्र में प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में भी थी उनकी पहचान व लोकप्रियता
स्व विजय राजवाड़े के पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व भाजपा विधायक बैकुंठपुर भइयालाल राजवाड़े ने अपने पुत्र के लिए कहा कि वह राज्य सहित अन्य राज्यों में भी अपनी पहचान बना चुका था और खासे लोग उसके अन्य राज्यों में भी थे समर्थक व चाहने वाले।
फरियादियों के लिए हर परिस्थिति के लिए तैयार रहा करते थे स्व विजय राजवाड़े
बताया जाता है कि जब उनके पिता क्रमश: जिला पंचायत सदस्य विधायक व मंत्री थे वह अपने पिता के पास आने वाले फरियादियों के लिए हमेशा तत्पर रहा करते थे और उनकी फरियाद पूरी हो इसलिए हर स्थिति से जूझने वह तैयार रहा करते थे।
वर्ष 2020 में चुने गए थे जिला पंचायत सदस्य
स्व विजय राजवाड़े ने राजनीति में प्रत्यक्ष रूप से पहला कदम वर्ष 2020 के पंचायत चुनाव में रखा और उन्होंने जिला पंचायत सदस्य बनकर लोगों की सेवा करनी शुरू की।