अंबिकापुर 31 मार्च 2022 (घटती-घटना)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत श्रमिकों को 01 अप्रैल 2022 से प्रतिदिवस 204 रुपए की मजदूरी मिलेगी। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्यवार मजदूरी की दर का प्रकाशन किया गया है। पिछले वर्ष मजदूरी दर 193 रुपए प्रतिदिवस थी जिसमें 11 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। जिले के सभी मजदूरों को मनरेगा के कार्यों में अब 01 अप्रैल 2022 से 204 रुपए की मजदूरी दी जाएगी। नई दर के बारे में सभी ग्रामीणों को ग्रामसभा एवं रोजगार दिवस के अवसर पर सूचित किया जाएगा। जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा सभी जनपद एवं ग्राम पंचायत भवनों में नई दर के संबंध में प्रचार-प्रसार करने हेतु सभी जनपद सी.ई.ओ. एवं कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
Check Also
मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं
Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …