अंबिकापुर@एसपी कार्यालय में दरबान के रूप में पदस्थ आरक्षक की सेवानिवृति पर दी गई विदाई

Share

अंबिकापुर 31 मार्च 2022 (घटती-घटना)।अंबिकापुर. 1988 से लगातार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दरबान के रूप में कार्यरत आरक्षक कृष्णाराज को गुरुवार को सेवानिवृति पर कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई। आरक्षक कृष्णराज पुलिस विभाग में 1982 को जिला मुरैना मध्य प्रदेश में पदस्थ हुए थे। वहां से स्थानांतरित होकर जिला सरगुजा में 1988 को पदस्थ हुए थे। तत्पश्चात लगातार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दरबान (स्टिक मैन) के रूप में थे। उन्होंने अपना दायित्व अत्यंत ही कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाया। उन्होंने लगभग 25 पुलिस अधीक्षकों के सानिध्य में दरबान के दायित्व का कर्तव्य बहुत अच्छे से निभाकर सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवानिवृत्ति पर एसपी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित कांबले ने शॉल, श्रीफल, प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान एसपी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामनाएं की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिन्सन, सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा, अभय तिवारी एवं कार्यालय स्टॉप उपस्थित थे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply