रामानुजगंज @ रामनवमी आयोजन समिति का बैठक संपन्न

Share


इस वर्ष धूमधाम से मनाई जाएगी नवरात्रि एवं रामनवमी का पर्व

रामानुजगंज 31 मार्च 20-22 (घटती घटना) स्थानीय प्राचीन राम मंदिर में रामनवमी आयोजन समिति के द्वारा आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भव्य रुप से नवरात्र एवं रामनवमी प्रव को धूमधाम से मनाया जाएगा।
हिंदू नव वर्ष का महापर्व चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी पर्व पर नगर के मध्य बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से श्री राम दरबार शोभा यात्रा की शुरुआत की जाएगी। जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए अंतिम दौर में राम मंदिर में जाकर विसर्जन किया जाएग। वही चैत्र नवरात्र के दौरान 7 अप्रैल को शाम 6:30 बजे श्री राम मंदिर में महा आरती का आयोजन किया गया है।
वही 9 अप्रैल को शोभा यात्रा के प्रचार पसार के लिए
दोपहर 3:00 बजे से प्राचीन हनुमान मंदिर से नव युवकों के द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। वही 10 अप्रैल को यानी रामनवमी के दिन प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह 10:00 बजे ध्वज एवं शस्त्र पूजन उपरांत 12:30 बजे के लगभग श्री राम जन्मोत्स के साथ महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। वही शम 4:00 बजे शोभा यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए श्री राम दरबार में भगवान श्री राम जी लखन लाल जी माता जानकी जी सहित हनुमान जी का झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार 10100 रुपए द्वितीय पुरस्कार 7100 रुपये तृतीय पुरस्कार 5100 रुपये के साथ संतावना पुरस्कार के रुप में उपस्थित सभी टोलीयो को 3100 रुपये का नगद पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। वही समिति के द्वारा राम दरबार झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने अथवा रामनवमी आयोजन समिति को आर्थिक मदद करने हेतु अजय केशरी 96857-67640,सुभाष केशरी 7067963284,पवन गुप्ता 79992-89448, विकास दुबे 8878708899,विवेक गुप्ता 8770129049,विपुल सिंह 9993336071 से संपर्क कर राशि जमा करा सकते हैं। वही बैठक में उपस्थित जनों से रामनवमी आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने यह भी निवेदन किया कि आप सभी अपने इष्ट मित्र एवं बंधु बांधव सहित शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
पहाड़ी माई मंदिर में
महा भंडारे का आयोजन

9 अप्रैल महा अष्टमी के दिन जिले के सुप्रसिद्ध पहाड़ी माई मंदिर में समिति के द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरे जिले भर के लोग शामिल होंगे। उक्त महा भंडारा प्रात: मां पहाड़ों वाली मैया के आरती उपरांत प्रारंभ कर दी जाएगी जो दोपहर तक संचालित किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …

Leave a Reply