Breaking News

Share


ओडिशा, 30 मार्च 2022। भारत ने बुधवार को ओडिशा तट से मध्यम दूरी की सतह से हवा मे΄ मार करने वाली दो और मिसाइलो΄ का परीक्षण किया। डीआरडीओ के सूत्रो΄ ने यह जानकारी दी। उन्हो΄ने बताया कि दोपहर से पहले चा΄दीपुर के एकीकृत परीक्षण रे΄ज लॉन्च पैड-3 से सतह से हवा मे΄ मार करने वाली मिसाइलो΄ (एमआरएसएएम) का परीक्षण किया गया।
सूत्रो΄ ने कहा कि दोनो΄ परीक्षण सफल रहे। रविवार को भी आईटीआर से सेना के दो एमआरएसएएम का परीक्षण किया गया था। बालासोर के जिला प्रशासन ने परीक्षण से पहले, आस-पास रहने वाले लोगो΄ को एक शिविर मे΄ स्थाना΄तरित कर दिया था।
इससे दो दिन पहले ही बीते रविवार को ष्ठक्रष्ठह्र ने मध्यम दूरी की सतह से हवा मे΄ मार करने वाली वायु रक्षा प्रणाली का दो बार सफल परीक्षण किया। ओडिशा के समेकित परीक्षण रे΄ज, चा΄दीपुर से हाई स्पीड वाले निशानो΄ को भेदकर वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया गया. यह प्रणाली सेना के लिये निर्मित की गई है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सातवां दिन @ खुला पत्र @देश का चौथा स्तंभ को बचाए कौन?

Share @ बचा लो चौथे स्तंभ को अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है…जिम्मेदार लोगों से …

Leave a Reply

error: Content is protected !!