Breaking News

सूरजपुर@महाविद्यालय की जमीन पर चल रहे अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने महाविद्यालय के सेकड़ो छात्र-छात्राओं ने किया चक्काजाम

Share

सूरजपुर 30 मार्च 2022 (घटती-खटना)। आज जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और सूरजपुर युवा कांग्रेस के नेता दीपक कर के नेतृत्व में रामानुजनगर महाविद्यालय के सेकड़ो छात्र-छात्राओं ने रामानुजनगर मुख्य मार्ग से शराब दुकान हटाने सहित रामानुजनगर महाविद्यालय की जमीन पर चल रहे अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने जैसे दो प्रमुख मांगो को लेकर रामानुजनगर मुख्य चौक पर लगभग दो से ढाई घण्टे तक चक्काजाम कर जमकर जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया ,इस कारण से लगातार दो से ढाई घण्टे तक आवागमन बाधित रही ,युवाओ व छात्रों के रोष को देखते हुए मौके पर रामानुजनगर तहसीलदार सहित रामानुजनगर आबकारी उप निरीक्षक, रामानुजनगर थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई और सभी को मनाने का प्रयाश किया पर छात्र व युवा नही माने वो लगातार अपनी आवाज जिला प्रशासन के खिलाफ बुलन्द करते रहे ।
युवा नेता दीपक कर ने बताया कि जिला प्रशासन नशा के खिलाफ मुहिम चलाती है लेकिन वही जिला प्रशासन शराब मुख्य मार्ग मार्केट में बेचने की अनुमति भी देती है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है ,लगातार हमारे द्वारा शराब दुकान हटाने सहित महाविद्यालय की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत जिला प्रशासन को करने की बावजूद जिला प्रशासन मूकदर्शक बनी रही ,हमारे द्वारा लगातार आंदोलन किया गया ,इसके पूर्व में भी हमने रामनुजगर में चक्काजाम किया,फिर कुछ दिनों सूरजपुर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया उसके बाद भी नही समाधान होने पर आज हमने अनिश्चिकालीन चक्काजाम लगभग 2 से ढाई घण्टे किया फिर जाकर जिला प्रशासन व आबकारी अधिकारी व तहसीलदार ने लिखित रूप से 15 अप्रैल 2022 तक शराब दुकान हटाने की बात कही और साथ ही महाविद्यालय की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को तत्काल रोक लगाया गया और खाली करने को कहा गया तब जाकर हमने आंदोलन समाप्त किया…..
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के युवा नेता दीपक कर (सामाजिक कार्यकर्ता व नेता युवा कांग्रेस) सहित रिंकू सिंह राजपूत,उत्तम यादव,संदीप साहू,सषांक दुबे,संत यादव, आर्यन,मानमती,पल्लवी,शिवानी दुबे,धनेश्वरी, रेशमा, राजकुमारी,प्रियंका,आयुषी गुप्ता,अनिता,एसमित सिंह,प्रिया लाता,प्रीति,माहेश्वरी,गरिमा,मिताली, चंचल,प्रीति,पुष्पा,अंजंलि यादव,सुमित्रा दास, रागिनी प्रजापति,नन्दनी यादव,रेशमा सिंह,किरण,मिथलेश राजवाड़े,लल्लू राज,पुष्पेंद्र, सुमन सिंह सहित सेकड़ो छात्र छात्राये मौजूद थी ।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!