Breaking News

अंबिकापुर@जिले में चल रहे जनचौपाल में मिले 2345 आवेदन

Share

अंबिकापुर 30 मार्च 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में जन समाधान चौपाल लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को 7 जनपद के 1-1 पंचायत में जन समाधान चौपाल आयोजित की गई जिसमें ग्रामीणों के द्वारा 2345 आवेदन दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर जनपद के मेंड्राकला में 231 आवेदन, सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत केरजु में 503 आवेदन, बतौली विकासखंड के सेदम पंचायत में 382 आवेदन, लखनपुर जनपद के अंधला पंचायत में 240 आवेदन, लुण्ड्रा जनपद के बकना कला पंचायत में 275 आवेदन, मैनपाट जनपद के खड़गवां पंचायत में 601 तथा उदयपुर जनपद के ग्राम महेशपुर में 113 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में अधिकांश का निराकरण किया गया तथा शेष आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के लिए भेजा जाएगा।
अम्बिकापुर तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी ने बताया कि जन समाधान चौपाल में चिन्हांकित स्थान पर सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी चौपाल लगाकर बैठते हैं। जन समाधान चौपाल में आम जनता अपनी मांग, शिकायत या सुझाव संबंधी आवेदन लेकर आते हैं। संबंधित विभाग के द्वारा परीक्षण के पश्चात आवेदन का तत्काल निराकरण किया जाता है। आज मेंड्राकला में कुल 231आवेदन प्राप्त हुए। जिनमे से लगभग 23 आवेदन पत्रों का त्वरित निराकरण किया गया। कुछ किसानों को किसान किताब का वितरण भी किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!