अंबिकापुर 30 मार्च 2022 (घटती-घटना)। नवा बिहान अभियान के तहत नशे के खिलाफ सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा की गई कार्रवाई के तहत एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से 5 लाख रुपए का ब्राउन शुगर जब्त किया है। आरोपी ब्राउन शुगर बेचने के लिए शहर के बांसबाड़ी के पास ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी व आपचारी बालक के खिलाफ कार्रवाई की है।
नवा बिहान नशामुक्ति अभियान के तहत सरगुजा आईजी, एसपी, एएसपी और एसडीओपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को पुलिस ने 50 हजार रुपए के अवैध नशीली कफ सिरप के साथ सरगना समेत 6 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसी बीच पुलिस ने बुधवार की दोपहर शहर से लगे बांसबाड़ी के पास अपाचे बाइक पर बैठकर ब्राउनशुगर की बिक्री करने ग्राहक का इंतजार कर रहे युवक व नाबालिग को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 24.84 ग्राम ब्राउनशुगर मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। जब्त ब्राउनशुगर की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब बांसबाड़ी के पास पहुंची तो दोनों बाइक पर बैठे मिले। पुलिस ने शहर के देवीगंज रोड निवासी राजकिशोर गुप्ता पिता शिवनारायण गुप्ता तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21बी के तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पूरी कार्रवाई में कोतवाली टीआई भारद्वाज सिंह, गांधीनगर टीआई एलरिक लकड़ा, एसआई रामनरेश गुप्ता, प्रमोद पांडेय, सरफराज फिरदौसी, आरक्षक मंटू गुप्ता, कुंदन सिंह, शिव राजवाड़े, सीनू फिरदौसी, मनीष सिंह, अतुल सिंह, विमल कुमार, शाहबाज अंसारी शामिल रहे।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …