कोरबा,29 मार्च 2022 (घटती-घटना)। सर्व शिक्षक संघ जिला कोरबा के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सीनियर क्लब सीएसईबी कोरबा पूर्व कोरबा में राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य व महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता तथा सभापति श्याम सुंदर सोनी की उपस्थिति में किया गया। विशेष आमंत्रित अतिथि विवेक दुबे,अध्यक्ष सर्व शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत, प्रदीप पांडेय कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष सर्व शिक्षक संघ, विपिन यादव महामंत्री सर्व शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत तथा मनीष मिश्रा संरक्षक सर्व शिक्षक संघ प्रांत छत्तीसगढ़,आरिफ खान एल्डरमैन नगर पालिक निगम थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर हुआ। राज्य गीत की प्रस्तुति घनश्याम श्रीवास ने दी। सर्व शिक्षक संघ व कोरबा जिले के विभिन्न संगठनों से आए हुए पदाधिकारियों द्वारा महा माला पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया गया। संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त अवसर पर उन सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवाएं दी थी। इस हेतु 250 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल ने पुरानी पेंशन बहाली जैसे समस्याओं के साथ शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने व शिक्षकों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत रहने व सहयोग करने की बात कही। शिक्षकों की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने व उसे पूरा करने का आश्वासन दिए । कार्यक्रम को सफल बनाने में कृति लहरें, विनय कुमार शुक्ला, संजय राठौर, घनश्याम प्रसाद श्रीवास, जय कुमार राठौर, बीआर यादव, प्रवीण तिवारी, रंजीत भारद्वाज एवं संघ के सदस्यों का सहयोग रहा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …