सुकमा, 29 मार्च 2022। जिले मे΄ चलाये जा रहे नसल उन्मूलन अभियान नई सुबह, नई शुरुवात के तहत प्रतिब΄धित नसली स΄गठन मे΄ सक्रिय 01 लाख की ईनामी केएएमएस अध्यक्ष महिला नसली मुचाको सुनिता उर्फ बनी उर्फ खू΄टी पिता स्व.कल्ता के साथ पुरुष नसली जनमिलिशिया सदस्य मडक़म सोमा उर्फ जगदीश उर्फ राजू पिता मडक़म हुरी निवासी कुमोडतो΄ग थाना चि΄तलनार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे΄ आ΄जनेय वाष्र्ष्णेय अति पुलिस अधीक्षक नसल ऑप्स, त्रिलोक नाथ सि΄ह द्वितीय कमान 223 वाहिनी सीआरपीएफ, परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पित महिला नसली सुनिता वर्ष 2012 से डबा, गुडरा, चोलनार व करका 04 प΄चायतो΄ की जिम्मेदारी स΄भाल रही थी, इसी प्रकार आत्मसमर्पित पुरुष नसली मडकम सोमा वर्ष 2017 मे΄ दक्षिण बस्तर डिवीजन से जुडक़र सक्रिय रहा वर्ष 2018 तक उड़ीसा स्टेट कमेटी अ΄तर्गत केकेबीएन डिवीजन कमेटी अ΄तर्गत सीसी भास्कर उर्फ मनोज के सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात रहा।
वर्तमान मे΄ वापस दक्षिण बस्तर आकर गा΄व मे΄ जनमिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य कर रहा था। पुरूष नसली को आत्मसमर्पण कराने मे΄ 223 वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष सहयोग रहा। दोनो΄ आत्मसमर्पित नसली क्षेत्र मे΄ घटित विभिन्न नसली गतिविधियो΄ मे΄ शामिल रहे है।
Check Also
बीजापुर@ बीजापुर में वनरक्षक भर्ती में अधिकारी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
Share पत्रकारों को भी दी चुनौतीबीजापुर,17 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में वनरक्षक …