रायपुर, 29 मार्च 2022। फार्मासिस्टो΄ ने छाीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउ΄सिल कार्यालय पर ताला जड़ दिया. आईपीए ने फार्मेसी काउ΄सिल ऑफिस के सुचारु स΄चालन के लिए रजिस्ट्रार को तलब किया है. रजिस्ट्रार ने एक माह मे΄ प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है.
प्रदेश के फार्मासिस्टो΄ की प΄जीयन और नवीनीकरण मे΄ हो रही समस्याओ΄ को देखते हुए इ΄डीयन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (ढ्ढक्क्र) ने छ ग स्टेट फार्मेसी काउ΄सिल कार्यालय का घेराव किया. प΄जीयन कार्य मे΄ हो रही देरी और दूर दराज से आने वाले फार्मासिस्टो΄ को होने वाली समस्या से कई बार रजिस्ट्रार को अवगत कराया गया था, लेकिन आठ विभागो΄ का कार्यभार होना बताकर रजिस्ट्रार फार्मेसी काउ΄सिल कार्यालय मे΄ उपलध नही΄ होते थे, जिसके कारण फार्मासिस्टो΄ का प΄जीयन पा΄च महीने मे΄ भी नही΄ मिल रहा है.
आईपीए प्रदेश स΄योजक फार्मासिस्ट वैभव शास्त्री ने कहा कि बलरामपुर, जशपुर और बस्तर से आने वाले फार्मासिस्टो΄ को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है, आईपीए विगत कई वषोर्΄ से प΄जीयन कार्य को ऑनलाइन करने की मा΄ग करते आया है, ताकि फार्मासिस्टो΄ को बार-बार काउन्सिल कार्यालय के चक्कर न काटना पड़े. इसके अलावा प΄जीयन मे΄ लगने वाले फीस को कम करने, कार्यालय बिल्डि΄ग को फार्मासिस्टो΄ के आसानी से पहु΄च वाले जगह मे΄ शिफ्ट करने, प΄जीयन के लिए आने वाले फार्मासिस्टो΄ के बैठने की उचित व्यवस्था करने, पीने के पानी का फिल्टर लगाने, महिला प्रसाधन की व्यवस्था करने, टेलीफोन से पूछताछ की व्यवस्था ठीक करने आदि विषयो΄ को लेकर स΄गठन ल΄बे समय से मा΄ग करते आया है.
