खड़गवां@स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन

Share

खड़गवां ,29 मार्च 2022 (घटती-घटना)। भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चंद्राकर, सचिव कैलाश सोनी के आदेशानुसार ,जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट कोरिया संजय गुप्ता के निर्देशन में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड जांच शिविर सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा शिविर संचालक के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25 से 29 मार्च 2022 तक शासकीय हाई स्कूल दुबछोला विकास खंड खड़गवां में आयोजित किया गया। इस जांच शिविर में निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार राज्यपुरस्कार के सभी विषयवस्तुओं का बिंदुवार लिखित ,मौखिक एवम प्रायोगिक परीक्षाएं ली गई । राज्य मुख्यालय रायपुर से पर्यवेक्षक के रूप में सूरज कसार जिला संगठन आयुक्त स्काउट रायपुर उपस्थित रहे।जांच शिविर के संपादन में सहायक शिविर संचालक सदस्य श्रीमती जेरमिना एक्का सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सरगुजा संभाग ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कोरिया शान्तनु कुर्रे ,मुख्य परीक्षक नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट कोरिया,सुश्री शशिकला निर्मला तिग्गा डी ओ सी गाइड कोरिया का सराहनीय योगदान रहा। इस शिविर में शा आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर,सेंट जेवियर्स उ मा वि रामपुर,शा हाई स्कूल दुबछोला,शा कन्या उमावि बड़ाबाजार चिरिमिरी,शा उमावि उधनापुर एवम बी आर जी हाई स्कूल हल्दीबाड़ी से 23 स्काउट्स एवम 16 गाइड्स प्रभारी वंशगोपाल एवम श्रीमती निशा खान के नेतृत्व में सम्मिलित होकर राज्यपुरस्कार जांच में सहभागिता दिए । इस महत्वपूर्ण परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले स्काउट गाइड को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र राज्यपाल के हाथों राजभवन रायपुर में प्रदान किये जायेंगे। सभी स्काउट्स एवम गाइड्स की सफलता हेतु जिला संघ कोरिया के जिला परिषद अध्यक्ष गुलाब कमरों विधायक सोनहत भरतपुर ,अविनाश पाठक जिला मुख्य आयुक्त स्काउट,डी पी मिश्रा विकास खंड शिक्षा अशिकारी खड़गवां,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, प्राचार्य गण वी पी मिश्रा,बिजेंद्र सिंह एवं अभिभावकों ने अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित किया। शिविर के दौरान शासन के कोरोना गाइड लाइन के निर्देशों पूर्ण रूप से पालन किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply