कोरबा@महिला फुटबाल महासंघ पूरी तरह से गैर राजनैतिक संस्था

Share

कोरबा,29 मार्च 2022 (घटती-घटना)। तिलक भवन में पत्रकार वार्ता मे महिला फुटबाल महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने कहा कि, भारतीय महिला फुटबाल महासंघ का राजनैतिक व धार्मिक संस्था से कोई संबंध नहीं , कई राज्यों की महिला फुटबाल संघ ने इस महासंघ से संबद्धता प्राप्त की है। महिला फुटबाल महासंघ को एशियन महिला फुटबॉल का फेडरेशन से संबद्धता मिली है। इसके अलावा राष्ट्रीय खेल परिषद व खेल मंत्रालय, भारत सरकार से भी मान्यता प्राप्त है। सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत महासंघ का मुख्यालय नई दिल्ली में है। पत्रकार वार्ता में महासंघ के महासचिव शेख मोहम्मद जावेद, सज्जी टी. जॉन समेत अन्य मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने कहा कि गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है, महासंघ का मकसद है गांवों की प्रतिभा को आगे लाना ढ्ढ पत्रकार वार्ता में महिला फुटबाल महासंघ के उद्देश्यों को बताया गया। महिला फुटबाल खिलाडिय़ों को सही दिशा देने व खेल को ऊंचाई पर ले जाने महासंघ संकल्पित है। खिलाडिय़ों का हित महासंघ के लिए सर्वोपरि है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply