सुकमा, 29 मार्च 2022। जिले मे चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत नवस्थापित कैम्प एल्मागुंडा एव आस-पास क्षेत्र की सुरक्षा मे तैनात सुरक्षा बलों पर लगभग 150-200 की सख्या मे सशस्त्र नक्सलियो΄ द्वारा गोली बारी कर हमला किया गया। सुरक्षा बलो΄ द्वारा भी जवाबी कार्यवाही मे΄ नक्सली अपने आपको कमजोर पड़ता देख घने जंगल झाड़ी आड़ लेकर भाग गये। दोनो΄ ओर से लगभग 01 घण्टे तक भीषण मुठभेड़ चली। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल व आसपास क्षेत्र की सर्चिंग के दौरान कैम्प से दक्षिण पूर्व दिशा मे΄ नक्सलियो΄ द्वारा पोजिशन लेकर फायर किये गये स्थानो व आसपास स्थल से 01 नग एचई बम, 66 नग बीजीएल सेल 03 नग क्षतिग्रस्त बीजीएल मोर्टार, 25 मीटर कोर्डेक्स वायर, 17 नग इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, 05 मीटर फ्लेक्सबल इलेक्ट्रीक वायर, 07 नग एचडी काट्रिज, 12 पैकेट स्टील बाल बेरिग व अन्य सामग्री बरामद किया गया है। घटना स्थल पर कई जगहो पर खून के धब्बे दिखाई दिये जिससे कई नक्सलियो΄ को गोली लगने से नक्सलियो΄ के मारे जाने व घायल होने की संभावना है।
बीपीएस ने 180 गाडिय़ो को संघ से बाहर करने का लिया निर्णय
जगदलपुर, 29 मार्च 2022। बस्तर परिवहन संघ की आमसभा के बाद करीब 180 गाडिय़ो को संघ से बाहर करने का निर्णय किया गया, गाडिय़ो को बाहर करने के दौरान इनकी सदस्यता को लेकर सवाल उठाए गए थे, इसी आधार पर गाडिय़ो΄ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इस मामले मे अब नया मोड़ आ गया है और जिन गाडिय़ो को बाहर का रास्ता दिखाया गया था उसमे से गाड़ी के एक मालिक राजेश चंदेल ने आमरण अनशन की घोषणा कर दी है। राजेश का कहना है कि उसकी गाड़ी को संघ से बाहर करने की वजह से वह गाड़ी की किस्त भी नही पटा पा रहा है, और परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है। ऐसे में अनशन के माध्यम से मै अपनी गाड़ी को फिर से संघ मे बहाली करने की मांगा कर रहा हूं।
एसडीएम को हटाने जिला अधिवक्ता संघ कल करेगे कलेक्ट्रेट का घेराव
महासमुंद, 29 मार्च 2022। जिला अधिवक्ता संघ एसडीएम भागवत जायसवाल को हटाने की लगातार मांग कर रहा है। किन्तु, उन्हे नही हटाए जाने पर कलेक्टर पर एसडीएम का संरक्षण का आरोप है। अधिवक्ता संघ ने कहा है कि इससे स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहरी और मजबूत है और प्रशासन उन को स्थानांतरित कर पाने मे भी बेबस है, जो दुर्भाग्यजनक है।
जिला अधिवक्ता संघ ने जारी प्रेस नोट मे कहा है कि जब तक एसडीएम भागवत जायसवाल को अन्यत्र नही हटाया जाता उनके न्यायालय मे अधिवक्तागण पैरवी नही करेगे। आवश्यक हुआ तो सभी राजस्व न्यायालयो का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि इसी तारतम्य मे 29 मार्च को कलेक्ट्रेट महासमुद का घेराव कर राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौपा जाएगा। उसी दिन वकीलो द्वारा विरोध मे सांकेतिक रूप से संपूर्ण न्यायालयीन कार्य से विरत रहने का फैसला लिया गया है। 29 मार्च को अधिवक्तागण सिविल कोर्ट सहित सभी राजस्व न्यायालयो मे कार्य से विरत रहेगे।
शराबबंदी और सामाजिक जागरूकता के लिए रैली
खरोरा, 29 मार्च 2022। ग्राम खरोरा की महिलाओ ने शराबबंदी और सामाजिक जागरूकता के लिए रविवार को गांव मे रैली निकाली। साथ ही पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर महिलाओ ने अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर, उपसरपच हेमलता चंद्राकर,, पंच भूमिका चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, प्रेमिबाई बांधे, केसर, मुकेश चंद्राकर, कौशल चंद्राकर, हेमू चंद्राकर, सरोज, देवकी व शकुन के साथ अन्य महिलाए बड़ी सख्या मे मौजूद रही। रैली गाव के साईं मंदिर से शुरू हुई।
एनएसयूआई ने किया धन्यवाद ज्ञापित:राजा यादव
राजनांदगांव 29 मार्च 2022। आज राजनांदगांव व एनएसयूआई ने छात्र नेता राजा यादव के नेतृत्व मे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद पत्र ईमेल किया।
एनएसयूआई छात्र नेता राजा यादव ने कहा कि राजनांदगांव व एनएसयूआई एव पूरे प्रदेश कि बहुप्रतीक्षित मांग जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। और छात्रो΄ कि मांग भी थी। कि इस वर्ष की परीक्षा ऑनलाइन होनी चाहिए।
एनएसयूआई छात्र नेता राजा यादव ने बतया कि हमारे प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पण्डे जी इस विषय पर मुख्यम΄त्री जी से मुलाकात करते ऑनलाइन परीक्षा की मांग की गई थी। हमारी बातो को ख्यमंत्री ने स्वीकार करके ऑनलाइन परीक्षा की सहमति दे दी। एव उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से ऑनलाइन को लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया।। इसके लिए हम छात्रो΄ की तरफ से धन्यवाद पत्र भेज रहे है।
बाइक बैल से टकराई 2 युवक गंभीर, बैल की मौके पर हुई मौत
दंतेवाड़ा 29 मार्च 2022। जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत एजुकेशन सिटी जावंगा के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास आज अचानक सडक़ में बैल के आने के कारण एक पल्सर बाइक बैल से टकरा गई जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बाइक 50 से 60 मीटर दूर तक रगड़ाते हुए चली गई। जिससे बाइक सवार सुमित व शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बैल की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान मौके पर मौजूद युवकों में सुरेंद्र वेक, प्रदीप, हीरा, उमेश व भोलेंद्र कश्यप द्वारा दोनो घायलो को जगदलपुर की तरफ से आ रही पिकप वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम लाया गया जहा΄ घायलो΄ का उपचार किया जा रहा है। घायल शुभम की हालत गंभीर बनी हुई है, वही΄ सुमित के हाथ, पैर व कंधे मे गंभीर चोटे आई है।