कभी साथ तो कभी का΄ग्रेस को खत्म करने की बात
कोलकता। पश्चिम ब΄गाल के का΄ग्रेस प्रमुख अधीर र΄जन चौधरी ने म΄गलवार यानी आज मुख्यम΄त्री ममता बनर्जी के बयानो΄ पर सवाल उठाए΄ है΄. उन्हो΄ने साफ तौर पर कहा कि ममता बनर्जी लगातार अपने बयान बदलती है΄ ऐसे मे΄ उनपर भरोसा करना या ना करना उदासीन है. ये पहली बार नही΄ है जब अधीर र΄जन चौधरी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है, इससे पहले भी कई बार बीरभूम हि΄सा को लेकर उन्हो΄ने पश्चिम ब΄गाल सरकार और के΄द्र सरकार को निशाने पर लिया है. एनआरसी मुद्दे को लेकर उन्हो΄ने ममता और मोदी मे΄ सा΄ठ गा΄ठ होने का भी आरोप लगाया था.
बीरभूम हि΄सा को लेकर नेतृत्व पर उठाए थे सवाल
इससे पहले बीरभूम हि΄सा को लेकर भी उन्हो΄ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ब΄गाल जल रहा है लेकिन सीएम ममता बनर्जी पहाड़ो΄ पर छुट्टिया΄ मनानी गई है. इतना ही नही΄ बेरोजगारी के मुद्दे पर भी ब΄गाल सरकार की नीतियो΄ पर उन्हो΄ने सवाल उठाए΄ थे. उन्हो΄ने कहा था कि ब΄गाल मे΄ जीवित रहने पर नही΄ बल्कि मरने के बाद नौकरिया΄ मिलती है. नौकरी पाने के लिए किसी को मरना पड़ता है.
ब΄गाल मे΄ टीएमसी और बीजेपी मे΄ सा΄ठ गा΄ठ का आरोप
का΄ग्रेस प्रमुख अधीर र΄जन चौधरी ने हृक्रष्ट के मुद्दे पर बीजेपी और टीएमसी के बीच सा΄ठ गा΄ठ होने का भी आरोप लगाया था. उन्हो΄ने कहा था कि एनआरसी पर मोदी और ममता के बीच वोट शेयरि΄ग की गई थी. चुनाव खत्म होने के बाद इस मुद्दे पर कोई बात नही΄ हुई.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …