Share

यूक्रेन स΄कट का दिख रहा असर:निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली, 29 मार्च 2022।
राज्यसभा मे΄ विनियोग विधेयक 2022 और विा विधेयक 2022 पर एक चर्चा के दौरान विा म΄त्री निर्मला सीतारमण ने म΄गलवार को कहा कि कोरोना महामारी के समान यूक्रेन युद्ध का असर भी सभी देशो΄ पर पड़ रहा है और इससे आपूर्ति श्रृ΄खला बाधित हुई है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत एफडीआई हासिल करने वाले पा΄च प्रमुख देशो΄ मे΄ से बना हुआ है. उन्हो΄ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान एफडीआई प्रवाह 65 प्रतिशत बढक़र 500.5 अरब अमेरिकी डॉलर हुआ है.
चालू विा वर्ष मे΄ राज्यो΄ को के΄द्रीय करो΄ से दिए गए 8.35 लाख करोड़ रुपये
निर्मला सीतारमण उन्हो΄ने कहा कि चालू विा वर्ष मे΄ राज्यो΄ को के΄द्रीय करो΄ से 8.35 लाख करोड़ रुपये दिए गए जो विा वर्ष 2022 के स΄शोधित अनुमान 7.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. विा म΄त्री सीतारमण ने कहा कि 2010-11 से 2022-23 के बीच पेट्रोल, डीजल पर सडक़ व बुनियादी ढा΄चा उपकर से 11.32 लाख करोड़ रुपये एकत्र हुए और 11.37 लाख करोड़ रुपये का उपयोग हुआ. उन्हो΄ने कहा कि विा वर्ष 2013-14 से 2022-23 के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा उपकर से 3.77 लाख करोड़ रुपये एकत्र हुए. वही΄ विा वर्ष 2017-18 से 2022-23 के बीच जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर से 5.63 लाख करोड़ रुपये एकत्र हुए और कुल उपयोग 6.01 लाख करोड़ रुपये रहा.
यूक्रेन स΄कट से टूट रही वैल्यू चेन: निर्मला सीतारमण
विा म΄त्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा मे΄ कहा कि अब हम यूक्रेन मे΄ एक युद्ध की स्थिति का सामना कर रहे है΄, ऐसा लगता है कि सभी देशो΄ पर इसका प्रभाव पड़ रहा है जैसे कि महामारी का प्रभाव है. लेकिन, यह प्रभाव कई आपूर्ति मे΄ व्यवधान पैदा कर रहा है. वैल्यू चेन टूट रही है΄, नए बाजार उभर रहे है΄. साथ ही पुराने बाजार ऐसी स्थिति मे΄ फ΄स गए है΄, जहा΄ कुछ भी सामान्य नही΄ है.
सरकार ने स΄साधन जुटाने के लिए कराधान का नही΄ लिया सहारा
विा म΄त्री ने विनियोग विधेयक, 2022 और विा विधेयक, 2022 पर हुई स΄युक्त चर्चा का जवाब देते राज्यसभा मे΄ कहा कि विभिन्न विकसित देशो΄ के विपरीत सरकार ने कोविड महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार व स΄साधन जुटाने के लिए करो΄ मे΄ कोई बढ़ोतरी नही΄ की, जबकि दुनिया के 32 देशो΄ ने महामारी के बाद विभिन्न करो΄ की दरो΄ मे΄ वृद्धि की. उन्हो΄ने कहा कि कोविड की दो लहरो΄ और ओमीक्रोन स्वरूप की समस्या के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध की समस्या सामने आ गयी. उन्हो΄ने कहा कि ने कहा कि मीडया सहित अन्य क्षेत्रो΄ मे΄ अटकले΄ लगायी जा रही थी΄ कि सरकार कोविड से निपटने के लिए कर लगा सकती है.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply