नयी दिल्ली@भाजपा के फायदे के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही मोदी सरकार

Share


तृणमूल सा΄सद का ग΄भीर आरोप
नयी दिल्ली, 29 मार्च 2022।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तृणमूल का΄ग्रेस की सा΄सद ने ग΄भीर आरोप लगाये है΄. तृणमूल का΄ग्रेस की सा΄सद डोला सेन ने कहा है कि नरे΄द्र मोदी की अगुवाई वाली के΄द्र सरकार अपने विरोधी दलो΄ के खिलाफ सीबीआई जैसी के΄द्रीय जा΄च एजे΄सियो΄ का इस्तेमाल कर रही है. सीबीआई जैसी स΄स्थाओ΄ का इस्तेमाल भाजपा के फायदे के लिए किया जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
विपक्ष एकजुट है, एकजुट रहेगा
तृणमूल सा΄सद डोला सेन ने दावा किया कि विपक्ष एकजुट है और भविष्य मे΄ भी एकजुट रहेगा. उन्हो΄ने यह भी कहा कि सभी विपक्षी दलो΄ के नेताओ΄ के पश्चिम ब΄गाल की मुख्यम΄त्री ममता बनर्जी से बेहतर ताल्लुकात है΄. सभी मिलकर भाजपा और नरे΄द्र मोदी का मुकाबला करे΄गे. ज्ञात हो कि बीरभूम मे΄ हुए नरस΄हार पर चौतरफा घिरी΄ ममता बनर्जी की मुश्किले΄ उस वक्त बढ़ गयी΄, जब कलकाा हाईकोर्ट ने इस घटना की सीबीआई जा΄च के आदेश दे दिये.
ममता बोली- ब΄गाल को बदनाम करने की साजिश रच रही भाजपा
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि सीबीआई निष्पक्ष जा΄च नही΄ कर रही. वह भाजपा नेताओ΄ के इशारे पर काम कर रही है. पश्चिम ब΄गाल की मुख्यम΄त्री ने कहा है कि बीरभूम मे΄ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जा΄च के लिए एसआईटी का गठन किया था, लेकिन भाजपा वाले ब΄गाल को बदनाम करने की साजिश रच रहे है΄. अब उन्हो΄ने विपक्षी दलो΄ से एकजुट होने की अपील की है.
ममता ने सभी राज्यो΄ के सीएम को लिखी चिी पश्चिम ब΄गाल की मुख्यम΄त्री एव΄ तृणमूल का΄ग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सभी राज्यो΄ के मुख्यम΄त्रियो΄ को चिी लिखी है. उन्हो΄ने सभी राज्यो΄ के मुख्यम΄त्रियो΄ एव΄ सभी विरोधी दल के नेताओ΄ से अपील की है कि वे भाजपा के खिलाफ एकजुट हो जाये΄. एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करे΄.
गैर-भाजपा शासित प्रदेशो΄ मे΄ भेजे पक्षपाती राज्यपाल
डोला सेन यही΄ नही΄ रुकी΄. उन्हो΄ने गैर-भाजपा शासित प्रदेशो΄ मे΄ पक्षपात करने वाले राज्यपाल की नियुक्ति की गयी है. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि विपक्षी दलो΄ की सरकारो΄ के लिए समय-समय पर मुश्किले΄ खड़ी की जा सके΄. यह अनैतिक है, अस΄वैधानिक है. उन्हो΄ने कहा कि यही वजह है कि पश्चिम ब΄गाल की मुख्यम΄त्री ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी दलो΄ के नेताओ΄ को चि_ी लिखी है.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply