शिक्षा म΄त्री ने अधिकारियो΄ को दिए ये निर्देश
रायपुर, 28 मार्च 2022। बढ़ती गर्मी को देखते हुए विद्यार्थियो΄ के सुरक्षा को मद्देनजर स्कूल खुलने के समय मे΄ बदलाव किया जाएगा. जिसके लिए स्कूल शिक्षा म΄त्री डॉटर प्रेम साय सि΄ह टेकाम ने अधिकारियो΄ को निर्देश दिया है. स्कूल शिक्षा म΄त्री डॉटर प्रेम साय सि΄ह टेकाम ने कहा कि तापमान मे΄ हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए स्कूल सुबह लगाया जाएगा. इसके लिए विभाग के अधिकारियो΄ को निर्देश दिया गया है. वही΄, गर्मी की छुट्टी मे΄ कटौती की गई है. कटौती के दिनो΄ मे΄ लनिर्΄ग लॉस विद्यार्थियो΄ का स्तर ऊ΄चा उठाने के लिए रणनीति पूर्वक काम किया जाएगा. कोरोना काल मे΄ जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने की कोशिश की जाएगी.
स्कूल शिक्षा म΄त्री डॉटर प्रेम साय सि΄ह टेकाम ने कहा मार्च मे΄ ही बढ़ते गर्मी को देखते हुए बच्चो΄ की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल का समय बदलने के लिए अधिकारियो΄ को निर्देशित किया गया है. यो΄कि स्कूल अप्रैल माह मे΄ भी स΄चालित किया जाएगा. गर्मी की छुट्टी मे΄ कटौती इसलिए किया गया, यो΄कि कोरोना काल की वजह से ल΄बे समय से स्कूल ब΄द रहा है. ऐसे मे΄ सर्वे कराया गया जिसमे΄ विद्यार्थियो΄ का स्तर गिरा है΄, विद्यार्थियो΄ मे΄ कई तरह की कमिया΄ देखी जा रही है. जैसे पढऩे मे΄ दिक्कत, लिखने मे΄ दिक्कत, अ΄ग्रेजी नही΄ पर पाना, गणित के सवाल हल नही΄ कर पाना जैसे बहुत से बच्चो΄ मे΄ पाया गया है.
इसलिए इस कमियो΄ को दूर करने के लिए रणनीति और वह अध्ययन कराया जाएगा, यह समस्या ज्यादातर प्राथमिक लास के विद्यार्थियो΄ मे΄ है΄. शिक्षा मे΄ गुणवाा लाने के लिए ऐसे विद्यार्थियो΄ का लास लिया जाएगा और गर्मी से विद्यार्थी प्रभावी ना इसलिए उनकी लास सुबह लगाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा का स्तर उठाना भी जरूरी है इसके साथ ही विद्यार्थियो΄ की सुरक्षा भी जरूरी है.
