कोरबा,28 मार्च 2022(घटती-घटना)।क्रिकेट के आईपीएल फॉर्मेट को लेकर सटोरिए जमकर अपनी दुकान चलाते हैं। कई मौकों पर इसका खुलासा हुआ है ,और बड़ी मात्रा में सट्टा-पट्टी के साथ नगदी रकम भी पुलिस के द्वारा जब्त की
गई। शुरू हुए आईपीएल क्रिकेट लीग को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। कोरबा में कोतवाली थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि, पुराने सटोरियों पर बराबर नजर रखे हुए हैं । इसी के साथ जिन स्थानों से यह गतिविधियां संचालित होती हैं, वहां पर भी निगरानी की जा रही है ।
