निजीकरण करने का जमकर विरोध, काम ठप्प
बिलासपुर, 28 मार्च 2022। ट्रेड यूनियनो΄ के आह्वान पर देशभर के तमाम कर्मचारी स΄गठन सोमवार से 2 दिनो΄ के लिए देशव्यापी हड़ताल पर चले गए है΄. कर्मचारियो΄ की ये हड़ताल निजीकरण ब΄द किए जाने समेत 13 सूत्रीय मा΄गो΄ को लेकर है.
बिलासपुर मे΄ ट्रेड यूनियनो΄ के इस हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है. यहा΄ ज्यादातर बै΄क एलआईसी, पोस्ट ऑफिस व पिलक सेटर के स΄स्थान ब΄द है΄. हाला΄कि शासकीय कर्मचारी सीमित हड़ताल पर है΄. कर्मचारी स΄गठन अपने अपने दफ्तरो΄ के बाहर इक_े होकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे है΄. वही΄ अलग- अलग ट्रेड यूनियन से जुड़े लोग नेहरू चौक मे΄ स΄युक्त रूप से धरना प्रदर्शन कर रहे है΄.
कर्मचारियो΄ की मा΄गो΄ मे΄ प्रमुख रूप से निजीकरण ब΄द किए जाने, कोरोना काल मे΄ बेरोजगार हुए कर्मचारियो΄ को भाा दिए जाने और चारो΄ श्रम स΄स्थाए΄ रद्द किए जाने है. इसके साथ ही एनपीएस वापस लिए जाने और सभी के लिए पुरानी पे΄शन योजना को बहाल किए जाने की भी मा΄ग प्रमुख है. स΄गठनो΄ का कहना है कि, सरकार को उनके आ΄दोलन के आगे झुकना पड़ेगा. जिस तरह किसानो΄ की मा΄गे΄ पूरी की गई है΄, उसी तरह मजबूर होकर कर्मचारियो΄ की मा΄गे΄ पूरी करनी पड़ेगी.
Check Also
बिलासपुर@जाति प्रमाण-पत्र रद्द करने का आदेश निरस्त किया हाईकोर्ट ने
Share बिलासपुर,23 नवम्बर 2024 (ए)। उच्चस्तरीय जाति सत्यापन समिति द्वारा एक मामले में याचिकाकर्ता का …