रायपुर, 28 मार्च 2022। मुख्यम΄त्री के निर्देश पर चालू अकादमिक कैलेण्डर वर्ष 2021-22 के लिए अब विश्वविद्यालयो΄ की शेष सभी परीक्षाए΄ ऑनलाइन/लैण्डेड मोड मे΄ आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालयो΄ के सुझाव और छात्र-छात्राओ΄ के मा΄ग पर उच्च शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है΄।
जारी आदेश मे΄ कहा गया है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से लागू लॉकडाउन से उत्पन्न विशिष्ट परिस्थितियो΄ को ध्यान मे΄ रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उच्च शिक्षण स΄स्थानो΄ के अकादमिक कैले΄डर, अध्यापन पद्धति एव΄ परीक्षा आयोजन के स΄ब΄ध मे΄ दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्र 11 फरवरी 2022 के द्वारा सभी उच्च शिक्षण स΄स्थानो΄ को क्षेत्रीय परिस्थिति के आधार पर शिक्षण स΄स्थान खोलने, लास रूम का स΄चालन करने एव΄ परीक्षाओ΄ का ऑफलाईन, ऑनलाईन अथवा लैण्डे΄ड मोड मे΄ आयोजन करने स΄ब΄धी निर्णय लेने अधिकृत किया गया है।
आदेश मे΄ कहा गया है कि कोविड-19 स΄क्रमण की द्वितीय एव΄ तृतीय लहर के कारण राज्य मे΄ शिक्षा सत्र 2021-22 का अध्यापन कार्य विलम्ब से प्रार΄भ हुआ था, जिसके परिणाम स्वरूप पाठ्यक्रम विलम्ब से पूर्ण होकर परीक्षाए΄ भी विलम्ब से ही आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। वार्षिक परीक्षाओ΄ का आयोजन सामान्यत: 50 से 60 दिन मे΄ पूर्ण होता है। इतनी लम्बी अवधि तक कोविड प्रोटोकॉल अनुरूप व्यवस्था करना परीक्षा केन्द्रो΄ के लिए बड़ी चुनौती है। इस दिशा मे΄ छोटी सी चूक के ग΄भीर परिणाम भी हो सकते है΄। इसे ध्यान मे΄ रखते हुए परीक्षाओ΄ के आयोजन के स΄ब΄ध मे΄ विभिन्न विश्वविद्यालयो΄ से प्राप्त सुझावो΄ मे΄ ऑनलाईन/लैण्डेड मोड के स΄ब΄ध मे΄ की गई अनुश΄सा के आधार पर वर्ष 2021-22 की शेष परीक्षा ऑनलाईन, लैण्डे΄ड मोड मे΄ आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
नुक्कड़ नाटक कर दिया
स्वच्छता का स΄देश
कोरबा, 28 मार्च 2022। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वय΄सेवको΄ ने पुरानी बस्ती मे΄ स्थापित रानी धन कु΄वर की मूर्ति की साफ सफाई की। साथी ही स्वच्छता रैली निकाल व श्रमदान कर क्षेत्र मे΄ स्वच्छता अभियान चलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला स΄गठक वाय के तिवारी के नेतृत्व मे΄ कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा तथा पीडल्यूडी रामपुर के रासेयो स्वय΄सेवको΄ ने कमला नेहरू महाविद्यालय तथा रानी गेट वार्ड क्रमा΄क चार मे΄ स्थापित रानी धनराज कु΄वर देवी की प्रतिमा व उसके आसपास व पास की स्थलो΄ की सफाई की तथा पुष्प हार चढ़ाया। स्वय΄सेवको΄ ने रैली निकालकर रानी महल के पीछे हसदेव नदी के तट पर पचरी घाट मे΄ स्थापित पा΄च पि΄डी महादेव, जलेश्वर महादेव, गणेश म΄दिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छताग्रही स्वय΄सेवको΄ ने बजर΄ग चौक मे΄ कार्यक्रम अधिकारी प्रभात शर्मा के नेतृत्व मे΄ नुक्कड़ नाटक का म΄चन कर वार्ड वासियो΄ को गीला व सूखा कचरा के उचित स΄धारण, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के स΄ब΄ध मे΄ लोगो΄ को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम मे΄ महाविद्यालय समिति के सदस्य तथा पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, हाजी इकबाल दयाला, विवेक शर्मा आदि का सक्रिय सहयोग स्वय΄सेवको΄ को प्राप्त हुआ। दिवा शिविर के आयोजन मे΄ वरिष्ठ स्वय΄सेवक जय प्रकाश पटेल, शनि देव खुटे, शास्वत शर्मा, मनीष च΄द्रा, शिवम श्रीवास, मनिता क΄वर, च΄द्रमुखी पा΄डेय, मुकेश श्रीवास, मनीष कमल कवर, वर्णीता सीमा बखला, राजे΄द्र यादव आदि स्वय΄सेवको΄ का सक्रिय सहयोग रहा।
भीषण गर्मी को देखते हुए जिले की शालाए΄ 29 मार्च से सुबह स΄चालित हो΄गी
धमतरी, 28 मार्च 2022। वर्तमान मे΄ भीषण गर्मी को दृष्टिगत करते हुए कलेटर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले की शालाओ΄ को दो पालियो΄ मे΄ स΄चालित करने का आदेश जारी किया है। इसमे΄ उल्लेख किया गया है कि छाीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग नया रायपुर के आदेशानुसार वर्तमान शैक्षणिक सत्र मे΄ 14 मई तक बढ़ाया गया है। वर्तमान मे΄ भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के शैक्षणिक स΄स्थाओ΄ के स΄चालन समय मे΄ परिवर्तन किया गया है। जारी आदेश मे΄ कहा गया है कि एक पाली मे΄ स΄चालित होने वाली सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई और हायर सेकण्डरी शालाओ΄ को सोमवार से शनिवार तक सुबह 7.30 से 11.30 तक स΄चालित की जाए΄गी। इसी तरह ऐसी शालाए΄ जहा΄ कक्षाए΄ दो पालियो΄ मे΄ स΄चालित होती है΄, वहा΄ प्राथमिक एव΄ पूर्व माध्यमिक शालाए΄ सुबह 7.30 से 11.30 तक और हाई एव΄ हायर सेकण्डरी स्कूल सुबह 11.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक स΄चालित की जाए।
यह आदेश 29 मार्च से प्रभावी होगा।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …