उदयपुर@ग्राम डाँड़गांव में आग से किराना दुकान व घर में रखा सामान जलकर हुआ खाक

Share


लाखों रुपए के नुकसान की आशंका,शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा घटना का कारण

उदयपुर,28 मार्च 2022(घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डाँड़गांव में एक किराना दुकान व घर में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डाँड़गांव निवासी रनसाय नेताम पिता बहादुर राम दिनांक 27 मार्च को घर बंद कर ग्राम हरिहरपुर किसी काम से गया हुआ था 28 मार्च की सुबह 6:00 बजे करीब पड़ोस की पनमेश्वरी ने रनसाय नेताम के घर में आग लगा देखा तो पड़ोसियों को एवं घर मालिक को इसकी सूचना तत्काल दी गई ।
फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं मिलने पर लोगों ने कुआं में टुल्लू पंप डालकर पानी निकाला व घर तथा दुकान के आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका है ।
घर का सोने चांदी का जेवर फ्रिज कूलर सहित दुकान का ₹2 लाख का किराना सामान धान महुआ तेल साबुन तथा दुकान के काउंटर में रखा बीस हजार पांच सौ रुपये नगद, घर का कंडी मयार सब कुछ जलकर राख हो गया है ।
घटना की सूचना 112 की टीम को दी गई आगजनी की लिखित रिपोर्ट उदयपुर थाना में पीड़ित व्यक्ति रन साय नेताम द्वारा दी गई है।
आगजनी की घटना के बाद उक्त परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply