?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@शहर में बढ़ी चोरी की वारदातें,पुलिस गश्त पर उठे सवाल

Share

अम्बिकापुर,28 मार्च 2022(घटती-घटना)। शहर में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर चोरों ने रविवार की रात को लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। वहीं गांधीनगर थाना क्षेत्र में भी चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। एक सप्ताह पूर्व होली के दौरान राज्यसभा सांसद के शासकीय आवास व किराना व्यावसायी के सूने मकान में हुइ लाखों की चोरी की घटनाओं से सनसनी फली गई थी।
रविवार की रात तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इससे शहर के लोग दहशत में हैं। कोतवाली से महज कुछ दूरी पर गुरुनानक चौक स्थित मनीष ड्रेसेज व इसके ठीक बगल में अनिल बर्तन स्टोर में एक ही तर्ज पर चोरी की घटनाएं हुई है। मनीष ड्रेसेज के संचालक ओम प्रकाश तायल रविवार की रात 9.30 बजे दुकान बंद कर अपने घर कुंडलासिटी चले गए थे। सोमवार की सुबह 9.30 बजे जब वह दुकान की शटर खोला तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जब उनकी नजर कैस काउंटर पर पड़ी तो वह खुली हुई थी। काउंटर से लगभग दो लाख रुपए नहीं थे। जब वह ऊपर जाकर देखा तो रोशनदार का रॉड काटा हुआ था। इससे स्पष्ट हो गया की चोर रोशनदान का रॉड काट कर घटना को अंजाम दिया है। वहीं दुकान संचालक का कहना है कि चोर केवल रुपए ही पार किया है। कपड़े चोरी होने की बात स्वीकार नहीं की है। चोरी की घटना की जानकारी आस-पास के दुकान संचालकों को लगी तो उनके होश उड़ गए। तभी पता चला की मनीष ड्रेसेज के ठीक बगल में अनिल बर्तन स्टोर में भी चोरी की घटनाएं हुई है। यहां भी चोरों ने रोशनदान का रॉड काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान संचालक विरेन्द्र सिंह के अनुसार चोरों ने दुकान के काउंटर से लगभग 25 हजार रुपए पार कर दिया है। दोनों दुकान संचालकों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। टीआई भारद्वाज सिंह ने चोरी होने की सूचना एसपी को दी। सूचना पर एसपी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से भी मामले की जांच कराई गई है।
कोतवाली के समीप चोरी होना
सवालिया निशान

ऐसे तो शहर में चोरी की लगातार घटनाएं हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि कोतवाली से महज कुछ दूरी पर दो दुकानों में चोरी की घटनाएं होना लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस रात्रि में चौन की नींद सो रही है और इधर लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है।
अब तक हुई कई चोरियां
शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। माने तो पिछले एक महीने में गांधीनगर थाना क्षेत्र में लगभगा 20 से ज्यादा चोरी की घटनाएं हुई है। वहीं कोतवाली क्षेत्र में भी लगभगा एक दर्जन चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है। वहीं पुलिस अब तक चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।

अब तक गांधीनगर
थाना क्षेत्र में भी हो चुकी हैं कई चोरियों की वारदात

शहर में रविवार की रात कुल तीन चोरी की घटनाएं सामने आर्इं हैं। कोतवाली क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं के अलावा गांधीनगर क्षेत्र के लकड़पारा में भी चोरी होने की सूचना है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply