जशपुर@खेतो΄ मे΄ समतलीकरण के नाम पर किसानो΄ को लगाया लाखो΄ का चूना,सरगना समेत 6 गिरफ्तार

Share


जशपुर। जिले मे΄ किसानो΄ को लुभावनी योजनाओ΄ का झा΄सा देकर लाखो΄ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद किसानो΄ ने मामला दर्ज कराया था. मामले की छानबीन मे΄ जुटी पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 6 आरोपियो΄ को गिरफ्तार करने मे΄ सफलता हासिल की है.
बता दे΄ कि, उार प्रदेश के वाराणसी और बुल΄दशहर के ठगो΄ के गिरोह ने जशपुर और भिलाई क्षेत्र के किसानो΄ के खेतो΄ मे΄ समतलीकरण और डबरी निर्माण के लिए आकर्षक योजनाओ΄ का झा΄सा देकर कई किसानो΄ से लाखो΄ रुपये की ठगी की थी, जिसका पुलिस ने फ΄डाफोड़ दिया है.
वही΄ इन बदमाशो΄ के पास लाखो΄ रुपये ग΄वा चुके दो किसानो΄ ने का΄साबेल थाने मे΄ अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इन बदमाशो΄ की खोजबीन शुरू की तो उार प्रदेश का बड़ा गिरोह छाीसगढ़ मे΄ सक्रिय होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद जशपुर पुलिस की टीम ने इन बदमाशो΄ के बुल΄दशहर और वाराणसी के ठिकानो΄ पर दबिश देकर सरगना सहित 6 लोगो΄ को गिरफ्तार किया है.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply