बिलासपुर@झोला छाप डॉटर के इ΄जेशन से सुपरवाइजर की मौत, मामला दर्ज

Share


बिलासपुर, 27 मार्च २०२२। बिलासपुर जिले मे΄ झोलाछाप डॉटर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है आरोपी डॉटर पुलिस गिरफ्त से बाहर है। दरअसल, उसने कुछ दिन पहले कॉलेज के सुपरवाजर को कमर मे΄ दर्द होने पर इ΄जेशन लगाया, तब महज एक घ΄टे के भीतर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अब जा΄च के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। खास बात यह है कि ब΄गाली डॉटर 25 साल से थाने के पास बिना डिग्री लिए िलनिक चला रहा था। फिर भी किसी ने कोई कार्रवाई नही΄ की। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। दुर्ग जिले के साजा क्षेत्र के देउरगा΄व मे΄ रहने वाले मुरली यादव (27 साल) स΄दीपनी नसिर्΄ग कालेज मे΄ सुपरवाइजर थे। बीते सोमवार की सुबह उनके कमर मे΄ दर्द हुआ, तब इलाज के लिए वे मस्तूरी मे΄ रहने वाले झोलाछाप प्रीतेश कुमार म΄डल के पास उपचार कराने गए। डॉटर ने उनकी कमर मे΄ नेरोबियान इ΄जेशन लगा दिया। इ΄जेशन लगवाने के बाद वे अपने घर लौट गए। घर पहु΄चते ही उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। उन्हो΄ने अपने साथियो΄ को इसकी जानकारी दी। तब उन्हे΄ दूसरे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच उनकी मौत हो गई।
मस्तूरी थाना पुलिस सूत्रो΄ ने बताया कि कॉलेज सुपरवाइजर की मौत के बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने परिजन को बुलाया और शव का पोस्टमार्टम कराया। इससे पहले ही झोलाछाप डॉटर फरार हो गया था। जा΄च के दौरान पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉटर की राय ली है।
जिसमे΄ इलाज मे΄ दर्ज व गलत इ΄जेशन लगाने की बात सामने आई है। जिसके आधार पर आरोपी डॉटर के खिलाफ धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply