कोरबा@पुलिस अधीक्षक कोरबा की अभिनव पहल ‘तुंहर पुलिस-तुंहर द्वार’ के अंतर्गत,आम जनता की शिकायतों का मौके पर होगा समाधान

Share

कोरबा 27 मार्च 2022 (घटती-घटना)। आम जनता की शिकायतों को सुलभ एवं त्वरित समाधान के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा अभिनव पहल करते हुए तुंहर पुलिस-तुंहर द्वार योजना शुरू की गई है।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, एएसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा योजना के अंतर्गत 3 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि थानों में आम जनता के द्वारा किए गए शिकायतों का निराकरण करने में समय लगता है ,और कई बार जनता पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं रहती। इसलिए नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री एवं एसडीओपी कटघोरा के अधीन एक-एक मोबाइल वाहन तैनात किया गया है। वाहन में एक पुलिस अधिकारी और सहायक नियुक्त किया गया है, जो सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी के अधीन कार्य करेंगे। सम्बंधित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी थानों में लम्बित शिकायतों की सूची की समीक्षा कर मोबाइल वाहन में तैनात अधिकारी को उस गांव में भेजेंगे ,जहां शिकायतों की संख्या अधिक है या गंभीर किस्म की शिकायत है। मोबाइल वाहन में तैनात अधिकारी उन गांवों में जाकर मौके पर दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों की जांच करेंगे एवं पुलिस कार्यवाही योग्य मामलों में मौके पर ही अपराध दर्ज करेंगे। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, उप निरीक्षक कृष्णा साहू आदि उपस्थित थे।


Share

Check Also

कबीरधाम@सोने से भरी कार पकड़ाई

Share बिना दस्तावेज के ले जा रहे थे 3 करोड़ का सोना…नगदी भी जब्त…कबीरधाम,03 अप्रैल …

Leave a Reply