अम्बिकापुर@दो स्थानों से 20 लीटर महुआ शराब जब्त

Share

अम्बिकापुर 27 मार्च 2022 (घटती-घटना)। नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत थाना गांधीनगर व मणिपुर चौकी थाना कोतवाली में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। दोनों क्षेत्रों से दो अलग-अलग स्थान से 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम काबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में शहर में हो रहे अवैध शराब बिक्री की कार्रवाई हेतु नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत चौकि मणीपुर थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर में टीम गठित किया गया। जो रविवार को थाना गांधीनगर में आरोपी गोलू प्रताप सिंह पिता रणवीर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी खालपारा प्रतापपुर नाका अम्बिकापुर से लगभग 10 लीटर महुआ शराब तथा चौकि मणीपुर थाना कोतवाली में आरोपी इन्दर सोनवानी पिता स्व. राम प्रसाद उम्र 42 वर्ष निवासी हरिजन मोहल्ला साडबार चौकि मणीपुर अम्बिकापुर से लगभग 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। आरोपी गोलू प्रताप सिह के विरुद्ध थाना गांधीनगर में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तथा आरोपी इंन्दर सोनवानी के विरुद्ध चौकि मणीपुर थाना कोतवाली में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजिबद्ध कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply