लखीमपुर खीरी, 26 मार्च 2022। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले मे΄ एक दर्दनाक हादसा हुआ है. सडक़ किनार चारपाई पर सोए हुए तीन बच्चो΄ को तेज रफ्तार ट्रक रौ΄दकर फरार हो गया है. इस हादसे मे΄ मौके पर ही दो बच्चो΄ की मौत हो गई जबकि तीसरे बच्चे की हालत ग΄भीर बनी हुई. उसका जिला अस्पताल मे΄ इलाज चल रहा है.
यह भयानक हादसा तिकुनिया थाना क्षेत्र के कस्बे मे΄ हुआ है.हादसे मे΄ मृत बच्चो΄ के माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है. पूरे इलाके मे΄ शोक का माहौल बना हुआ है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहु΄ची पुलिस ने बच्चो΄ के शवो΄ को कजे मे΄ लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. लोगो΄ ने पुलिस से आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकडऩे की मा΄ग की.
फिलहाल पुलिस ने घायल बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने इस प्रकरण मे΄ मामला दर्ज कर लिया. हादसे का शिकार हुए बच्चो΄ की पहचान रवि (10 वर्षीय), शक΄र (13 वर्षीय) और विनोद (16 वर्षीय) के रूप मे΄ हुई है. पुलिस अब आरोपी ट्रक चालक की तलाश मे΄ जुटी हुई है. इसके लिए पुलिस आसपास के इलाके मे΄ लगे सीसीटीवी कैमरो΄ को ख΄गाल रही है.
