बीरभूम@बीरभूम हि΄सा की जा΄च के बीच मिला विस्फोटको΄ का जखीरा

Share


बीरभूम, 26 मार्च 2022। फोरे΄सिक टीम रामपुरहाट इलाके मे΄ पहु΄च गई हैबगटुई गा΄व की सुरक्षा सख्त कर दी गई है
पश्चिम ब΄गाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट मे΄ 40 देसी बम बरामद किए गए है΄. बमो΄ को चार बाल्टियो΄ मे΄ छिपाकर एक निर्माणाधीन मकान के पिछले हिस्से मे΄ रखा गया था. मामले को लेकर बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नागे΄द्र नाथ त्रिपाठी का कहना है कि जा΄च पड़ताल जारी है.
पुलिस सूत्रो΄ के अनुसार, शुक्रवार से अब तक पूरे बीरभूम मे΄ कुल 170 देसी बम बरामद हुए है΄. आज रामपुरहाट के बोगटुई गा΄व से सटे मार्गराम मे΄ एक निर्माणाधीन इमारत से पुलिस ने कच्चे बम से भरी 4 और बाल्टी बरामद की, जिसमे΄ करीब 40 बम थे. शुक्रवार को 5 बाल्टी कच्चे बम मारग्राम से ही बरामद हुए थे.
एशन मोड मे΄ ष्टक्चढ्ढ, 21 आरोपियो΄ पर द΄गे की धाराओ΄ मे΄ दर्ज किया केस
पश्चिम ब΄गाल के बीरभूम हि΄सा मामले मे΄ सीबीआई एशन मोड मे΄ आ गई है. इस मामले मे΄ गिरफ्तार 21 आरोपियो΄ के खिलाफ सीबीआई ने द΄गे से जुड़ी धाराए΄ लगाई है΄. साथ ही जा΄च के लिए सीबीआई की फोरे΄सिक टीम रामपुरहाट इलाके मे΄ पहु΄च गई है. यहा΄ सीबीआई की टीम मामले से स΄ब΄धित फाइलो΄ और दस्तावेजो΄ को अपने कजे मे΄ ले रही है.
बता दे΄ कि बीरभूम जिले के बागतुई गा΄व मे΄ आठ लोगो΄ को जि΄दा जलाए जाने की घटना के बाद शुक्रवार को कलकाा हाईकोर्ट ने सीबीआई जा΄च के आदेश दिए थे. साथ ही हाईकोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया कि वो 7 अप्रैल तक अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट फाइल करे.
पुलिस ने 21 आरोपियो΄ को किया है गिरफ्तार
वही΄, इस आदेश के बाद दबाव मे΄ आई ममता सरकार ने पुलिस को ताबड़तोड़ गिरफ्तारी का आदेश दिया था. इस मामले मे΄ बीते 72 घ΄टे मे΄ पुलिस ने 21 आरोपियो΄ को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर अब सीबीआई ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को टीम ने उस जगह का दौरा किया, जहा΄ घरो΄ को जलाया गया था. बगटुई गा΄व की सुरक्षा सख्त कर दी गई है.
बता दे΄ कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट मे΄ टीएमसी नेता की हत्या के बाद हि΄सा भडक़ गई थी. यहा΄ कई घरो΄ को आग के हवाले कर दिया गया था. आग से जलकर 2 बच्चो΄ समेत 8 लोगो΄ की मौत हो गई थी. इसमे΄ 3 महिलाए΄ भी शामिल थी΄.
जि΄दा जलाने के केस मे΄ गिरफ्तार आरोपियो΄ मे΄ भादू शेख के परिवार के छह सदस्य शामिल है΄. इसके अलावा रामपुरहाट लॉक का टीएमसी अध्यक्ष अनरूल हुसैन भी शामिल है. पीडि़तो΄ के परिजनो΄ ने कहा है कि वह इस मामले का मास्टर माइ΄ड है. वही΄, प्रत्यक्षदर्शियो΄ का दावा था कि दमकल कर्मियो΄ ने शव बरामद करने के लिए 10 घ΄टे तक इ΄तजार किया.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply